War 2 Box Office Records: रजनीकांत की ‘कुली’ से टक्कर के बीच वॉर 2 ने तोड़ा सलमान खान की सुपरहिट फिल्म का रिकॉर्ड, रिपोर्ट्स ने चौंकाया

War 2 Box Office Records: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने 10 दिनों में ‘फाइटर’ और सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्डवाइड 321 करोड़ कमा लिए हैं. रिपोर्ट जानें.

By Sheetal Choubey | August 25, 2025 8:18 AM

War 2 Box Office Records: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद भले ही मिक्सड रिव्यूज मिली हों, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की पकड़ अभी भी मजबूत बनी हुई है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह एक्शन ड्रामा रजनीकांत की ‘कुली’ से कड़े क्लैश के बावजूद कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. अब इसके निशाने पर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म भी आ चुकी है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं पूरी रिपोर्ट.

‘एक था टाइगर’ का रिकॉर्ड टूटा

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 10 दिनों में ही ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ (212.79 करोड़ लाइफटाइम) को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 321 करोड़ की कमाई करते हुए सलमान खान की सुपरहिट मूवी और YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ‘एक था टाइगर’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया.

वॉर 2 की कमाई का आंकड़ा

DayCollection (₹ करोड़)
War 2 Box Office Day 152.00
War 2 Box Office Day 257.35
War 2 Box Office Day 333.25
War 2 Box Office Day 431.30
War 2 Box Office Day 58.40
War 2 Box Office Day 69.00
War 2 Box Office Day 75.59
War 2 Box Office Day 84.71
War 2 Box Office Day 94.00
War 2 Box Office Day 106.20
War 2 Box Office Day 116.60
War 2 Box Office Total (India Net)221.1

यह भी पढ़े: War 2 vs Coolie Box Office Day 11: ऋतिक रोशन या रजनीकांत? 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भरी और किसे मिली शिकस्त

यह भी पढ़े: Naagin 7 Teaser: नए सीजन के साथ वापस लौटी ‘नागिन’, ‘नागिन 7’ के पहले टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट