War 2 Box Office Record: वर्ल्डवाइड ‘वॉर 2’ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऋतिक की ब्लॉकबस्टर को पछाड़ बनी चौथी सबसे कमाऊ फिल्म
War 2 Box Office Record: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने 18 दिनों में 355 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ऋतिक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
War 2 Box Office Record: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एक्शन एंटरटेनर ‘वॉर 2’ अब बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बना चुकी है. दरअसल, फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन तक ऋतिक की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बैंग-बैंग’ का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बीच आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
वॉर 2 के तीसरे वीकेंड का कलेक्शन
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे वीकेंड पर गिरावट के बाद रविवार को मूवी की रफ्तार थोड़ी तेज हुई, जिसके बाद कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:
- शुक्रवार (Day 16): ₹0.65 करोड़
- शनिवार (Day 17): ₹1.15 करोड़
- रविवार (Day 18): ₹1.50 करोड़
कुल तीसरे वीकेंड का बिजनेस – लगभग ₹3.3 करोड़
वॉर 2 के भारत में कुल कलेक्शन
18 दिनों में ‘वॉर 2’ का नेट कलेक्शन ₹234.31 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन ₹278.35 करोड़ हो गया है.
- हिंदी वर्जन: ₹176.01 करोड़
- तेलुगु वर्जन: ₹56.1 करोड़
- तमिल वर्जन: ₹2.15 करोड़
वर्ल्डवाइड बैंग बैंग को चटाई धूल
फिल्म का विदेशी बाजारों (Overseas) से मिले ₹76.75 करोड़ को मिलाकर फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब ₹355.1 करोड़ तक पहुंच चुका है. इसी के साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ ने ऋतिक रोशन की 2014 की सुपरहिट ‘बैंग बैंग’ (₹174.5 करोड़) की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. और अब यह ऋतिक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
इससे ऊपर सिर्फ ये फिल्में हैं–
- फाइटर (₹212.79 करोड़)
- कृष 3 (₹231.79 करोड़)
- वॉर (₹303.34 करोड़)
रविवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी लगभग 19% रही, जो शाम के शोज में बढ़कर 28.67% तक पहुंच गई. यह साबित करता है कि धीमी कमाई के बावजूद ‘वॉर 2’ अभी भी बड़े शहरों में दर्शकों को खींच रही है.
