War 2 Box Office Preview: ऋतिक रोशन की फिल्म इतने स्क्रीन्स पर मचाएगी तहलका, जानें प्रीव्यू

War 2 Box Office Preview: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 की रिलीज में बस कुछ ही घंटे बाकी है. स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर यह रजनीकांत की कुली के साथ भिड़ने वाली है. आइये जानते हैं इससे पहले इसका बॉक्स ऑफिस प्रीव्यू.

By Ashish Lata | August 14, 2025 9:27 AM

War 2 Box Office Preview: अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित वॉर 2 में ऋतिक रोशन, एनटीआर और कियारा आडवाणी पहली बार साथ काम कर रहे हैं. इसमें ऋतिक, वॉर (2019) के बाद एजेंट कबीर के रूप में वापसी कर रहे हैं और एनटीआर, एजेंट विक्रम की भूमिका निभा रहे हैं. वॉर 2 (War 2) को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से यू/ए प्रमाणित किया गया है, जिसकी स्वीकृत अवधि 2 घंटे 53 मिनट है.

इतने स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है वॉर 2

वाईआरएफ “वॉर 2” को हिंदी में लगभग 5000 स्क्रीन्स रिलीज कर रही है. यह न केवल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एनटीआर (Jr NTR), बल्कि यशराज फिल्म्स के लिए भी सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. “वॉर 2” की एडवांस बुकिंग रविवार सुबह से शुरू हो गई थी और टिकट बिक्री को जबरदस्त रिस्पांस मिला.

वॉर 2 की पहले दिन की इतनी होगी कमाई

फिल्म की फ्रैंचाइजी वैल्यू को देखते हुए, हिंदी में वॉर 2 की पहले दिन की कमाई 35 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं वीकेंड में आंकड़े और बढ़ेंगे. रविवार को यह आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. इसे बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली से भयंकर टक्कर मिलेगी.

वॉर 2 का रिव्यू

वॉर 2 का रिव्यू सोशल मीडिया पर सामने आ गया है. एक यूजर ने लिखा, “15 मिनट बाद तारक का इंट्रो? उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन एंट्रीज में से एक, इसमें कोई शक नहीं! वो पहले हाफ में पूरी तरह से छाए रहते हैं, लेकिन ट्विस्ट ये है कि दूसरे हाफ में ऋतिक रोशन की परफॉर्मेंस पहली वॉर से भी बेहतर है. एक्शन सीन? होश उड़ा देने वाले क्लाइमेक्स? रोंगटे खड़े कर देने वाले इमोशनल सीक्वेंस? यही फिल्म की असली जान है.”

यह भी पढ़ें- Coolie First Review: रजनीकांत की कुली का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट खरीदने से पहले जरूर पढ़ें, हिट या फ्लॉप