War 2 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग कलेक्शन पर टिकी सबकी नजरें, जानें ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की स्पाई-थ्रिलर हिट या फुस्स?

War 2 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' पहले दिन तगड़ी कमाई कर रही है. ऐसे में जानें फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन और किन फिल्मों के टूट सकते हैं रिकॉर्ड.

By Sheetal Choubey | August 14, 2025 11:19 AM

War 2 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड पैन-इंडियन स्पाई-थ्रिलर ‘वॉर 2’ आखिरकार 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और एडवांस बुकिंग से ही इसके हिट होने का हिंट मिल गया था. अब सभी की नजरें इसके ओपनिंग डे कलेक्शन पर हैं.

वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन अब तक 8.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अगर यह रफ्तार जारी रही तो शाम तक यह आंकड़ा दोगुना हो सकता है. साथ ही, उम्मीद है कि पहले दिन के अंत तक फिल्म साल 2025 की दो बड़ी फिल्मों में शुमार सनी देओल की ‘जाट’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ देगी.

वॉर 2 के बारे में…

वॉर 2 एक हाई-ऑक्टेन हिंदी एक्शन-थ्रिलर है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और निर्माण आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया है. श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला की लिखित यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है और 2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर का आधिकारिक सीक्वल है.

कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी वॉर 2 की टीम को दी बधाई

फिल्म की रिलीज से पहले कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने एक ट्वीट शेयर करते हुए वॉर 2 की पूरी टीम को बधाई दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मेरे दूसरे मां के भाई को शुभकामनाएं @tarak9999 सर और हमेशा प्रेरणा देने वाले @iHrithik सर, #War2 के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.दो दमदार कलाकार एक साथ एक ही स्क्रीन पर आ रहे हैं, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा.”

“जूनियर एनटीआर सर की ऊर्जा से लेकर ऋतिक सर के करिश्मे तक, यह मेल वाकई जादू है. आपकी कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण हर फ्रेम में चमकता रहे और भारतीय सिनेमा के लिए नए मानक स्थापित करे. पूरी टीम को शुभकामनाएं @yrf #AyanMukerji @advani_kiara.”

Saiyaara Box Office: ‘वॉर 2’ संग ‘कुली’ के क्लैश से थमेगी 500 करोड़ी ‘सैयारा’ की रफ्तार? ट्रेड एक्सपर्ट्स ने खोले पत्ते