War 2: शाहरुख या सलमान खान नहीं, ये विलेन वॉर 2 में आएगा धांसू अंदाज में नजर, ऋतिक रोशन को देगा कड़ी टक्कर

War 2: फिल्म वॉर 2 अब कुछ दिन में रिलीज हो जाएगा. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अहम किरदार निभाते दिखेंगे. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि फिल्म में शाहरुख खान या सलमान खान कैमियो करते दिखेंगे. हालांकि अब किसी और एक्टर का नाम सामने आ रहा, जो कैमियो रोल करते दिखेंगे.

By Divya Keshri | August 11, 2025 11:53 AM

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित फिल्म का क्लैश रजनीकांत की कुली से होगी. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर दोनों मूवीज को लेकर फैंस अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं. कुछ समय से सुनने में आ रहा कि वॉर 2 में शाहरुख खान या सलमान खान कैमियो करते दिखेंगे. हालांकि अब एक रिपोर्ट आई कि दोनों खान कैमियो नहीं कर रहे.

वॉर 2 में नहीं होगा सलमान खान और शाहरुख खान का कैमियो

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉर 2 में ना सलमान खान होंगे और ना ही शाहरुख खान, लेकिन फिल्म में उनके नाम की चर्चा जरूर है. आदित्य चोपड़ा अपने विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं और तीनों सुपरस्टार्स को एक फिल्म में लाना चाहते हैं. वह तीनों सुपरस्टार्स को साथ लाने के लिए एक मेगा प्रोजेक्ट बना रहे हैं और इसलिलि उन्हें उस प्रोजेक्ट के लिए बचा कर रख रहे हैं. ये प्रोजेक्ट डेवलपमेंट स्टेज में है. रिपोर्ट की मानें तो वॉर 2 में बॉबी देओल कैमियो करते दिखेंगे.

नये विलेन बनकर एंट्री लेंगे बॉबी देओल

रिपोर्ट के अनुसार, वॉर 2 के साथ आदित्य चोपड़ा, बॉबी देओल को यूनिवर्स में लाना चाहते हैं. यह बॉबी के किरदार का धमाकेदार इंट्रोडक्शन होगा, जो आने वाले समय में कहानी के सबसे बड़े विलनों में से एक होंगे. उन्होंने फिल्म की नेगेटिव फोर्स यानी बॉबी देओल को सामने लाने का फैसला किया है.

वॉर 2 में दिखेगा जबरदस्त क्लैश

अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित वॉर 2 साल 2019 में रिलीज हुई वॉर की सीक्वल है. ये वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का छठा चैप्टर है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर खलनायक के रोल में दिखेंगे, जबकि कियारा आडवाणी संग ऋतिक रोशन रोमांस करते दिखेंगे. फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी. मूवी में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: राजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को दी करारी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ही कमा डाले 16 करोड़