War 2 Advance Booking Day 1: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ओपनिंग में फुस्स या ब्लॉकबस्टर? एडवांस बुकिंग में छापे करोड़ों
War 2 Advance Booking Day 1: वॉर 2 ने महंगे टिकटों के बावजूद 3.23 लाख टिकट बेचकर 17.44 करोड़ रुपये की प्री-सेल कर ली है. ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म एडवांस बुकिंग में भले 'कूली' से पीछे है लेकिन नंबर्स मजबूत हैं.
War 2 Advance Booking Day 1: 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘कूली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ में बड़ा क्लैश होने वाला है. दोनों फिल्मों का बज काफी हाई है और उम्मीद है कि ये रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेंगी. वॉर 2 के टिकट्स काफी महंगे बिक रहे हैं. हालांकि, इसका बवजूद फिल्म नोट पर नोट चाप रही है. ऐसे में आइए इसके प्प्राइज और एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.
महंगी टिकट के बावजूद शो हॉउसफुल
बड़े वीकेंड को देखते हुए सिनेमाघरों ने टिकट की कीमतें काफी बढ़ा दी हैं. मुंबई के मल्टीप्लेक्स में टिकट 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक मिल रहे हैं, जबकि प्रीमियम सीटों के रेट 2,000 रुपये से ऊपर हैं. बीकेसी के जियो वर्ल्ड प्लाज़ा के मैसन आईनॉक्स में प्राइम रिक्लाइनर सीट 2,620 और नॉर्मल रिक्लाइनर 2,520 में बिक रही है. इतनी महंगी कीमतों के बावजूद शो लगभग हाउसफुल हैं.
एडवांस बुकिंग का हाल
- हिंदी 2D: 1,75,930 टिकट
- तमिल 2D: 6,841 टिकट
- तेलुगु 2D: 1,30,295 टिकट
- हिंदी IMAX 2D: 7,422 टिकट
- हिंदी 4DX: 1,533 टिकट
- हिंदी ICE: 425 टिकट
- हिंदी डॉल्बी सिनेमा: 65 टिकट
- तेलुगु 4DX: 129 टिकट
- तेलुगु IMAX 2D: 382 टिकट
कुल मिलाकर अब तक देशभर में ‘वॉर 2’ की 3,23,022 टिकटें बिक चुकी हैं. इससे बुधवार सुबह 8 बजे तक 9.22 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. ब्लॉक सीटों को मिलाकर कलेक्शन 17.44 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इससे यह साफ है कि फिल्म अच्छा-खासा ओपनिंग कर सकती है.
