‘2050 में लोग पूछेंगे, कौन है शाहरुख खान?’, शाहरुख की फेम पर विवेक ओबेरॉय का बड़ा बयान
Shah Rukh Khan: अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने शाहरुख खान को लेकर किया बड़ा बयान, जो फैंस के लिए चौंकाने वाला हो सकता है. उन्होंने पिंकविला से बातचीत करते हुए कहा कि 2050 में लोग शायद पूछेंगे, ‘कौन है शाहरुख खान?’. उनका ये बयान अब काफी चर्चा में है.
Vivek Oberoi Comment On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हमेशा से ही अपने फैंस के दिलों पर राज करते आए हैं. 1990 और 2000 के दशक में उनकी रोमांटिक फिल्मों जैसे ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘दिल से’ ने उन्हें न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सुपरस्टार बना दिया. करोड़ों फैंस उनके अभिनय, अंदाज और व्यक्तित्व के दीवाने हैं. शाहरुख की फिल्मों ने कई जेनरेशन को रोमांस और ड्रामा का नया अंदाज सिखाया है. हालांकि, हाल ही में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में फिल्मी दुनिया की फेम के बदलते स्वरूप पर चर्चा करते हुए एक चौंकाने वाली बात कही है जिससे शाहरुख के फैंस बेहद नाराज हैं.
विवेक ओबेरॉय की चौंकाने वाली राय
हाल ही में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पिंकविला से बातचीत में फिल्मी दुनिया की बदलती फेम पर चर्चा करते हुए कहा कि भविष्य में लोग शाहरुख खान को शायद पहचान भी नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा, “2050 में लोग कह सकते हैं, ‘कौन है शाहरुख खान?’”
राज कपूर को लेकर कही ये बात
विवेक ने उदाहरण देते हुए यह भी कहा कि जैसे आज के युवा शायद यह न जानें कि राज कपूर कौन थे, वैसे ही भविष्य में लोग शाहरुख खान को पहचान भी नहीं पाएंगे. यह बयान दर्शाता है कि भले ही सितारे अपनी कला और नाम से अमर हो जाएं, समय के साथ हर महान हस्ती इतिहास का हिस्सा बन जाती है.
इस इंटरव्यू ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या आने वाली पीढ़ियां बॉलीवुड के महान सितारों को वैसे याद रख पाएंगी जैसे हम आज उनके नाम को सुनते ही याद करते हैं.
