Viral Video: नोरा के डांस पर अमिताभ बच्चन ने बोला ‘उफ्फ!’, तो यूजर्स ने ले डाली चुटकी, कहा- जया जी का मूड इसीलिए खराब…
Viral Video: अभिषेक बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म 'बी हैप्पी' का नया गाना 'सुल्ताना' सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें नोरा फतेही के जबरदस्त मूव्स देखने को मिल रहे हैं. अब इसपर अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट किया है.
Viral Video: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आएंगे. एक्टर ने हाल ही में इस फिल्म के नए गाने ‘सुल्ताना’ को अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर शेयर किया. इस गाने में नोरा अपने जबरदस्त का मूव्स दिखाती हुई नजर आ रही हैं. अब इस गाने पर अमिताभ बच्चन का ट्वीट आया है, जो इस वक्त जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
Her stage, her rules, her reign—Sultana has arrived! 🔥🔥#Sultana Out Now! https://t.co/mQ2fmo6okH#BeHappyOnPrime, March 14@PrimeVideoIN #BhushanKumar @TSeries #TSeries@Harsh8Upadhyay @SunidhiChauhan5 @MikaSingh @norafatehi #Abhigyandas #PranavVatsa #SukritiBhardwaj… pic.twitter.com/PiFH7DYaMR
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) March 6, 2025
अमिताभ बच्चन ने इस गाने को री-पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उफ्फ, सुपर्ब.’ अब इसपर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी चुटकी ले ली है और कमेंट सेक्शन में कई मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा-,’अमित जी अपनी फर्जी आईडी की जगह यहां आ गए.’ दूसरे ने कहा, ‘कोई जया जी को टैग करो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जया जी का मूड इसीलिए खराब रहता होगा.’
