Viral Video: नोरा के डांस पर अमिताभ बच्‍चन ने बोला ‘उफ्फ!’, तो यूजर्स ने ले डाली चुटकी, कहा- जया जी का मूड इसीलिए खराब…

Viral Video: अभिषेक बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म 'बी हैप्पी' का नया गाना 'सुल्ताना' सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें नोरा फतेही के जबरदस्त मूव्स देखने को मिल रहे हैं. अब इसपर अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट किया है.

By Sheetal Choubey | March 7, 2025 2:18 PM

Viral Video: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आएंगे. एक्टर ने हाल ही में इस फिल्म के नए गाने ‘सुल्ताना’ को अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर शेयर किया. इस गाने में नोरा अपने जबरदस्त का मूव्स दिखाती हुई नजर आ रही हैं. अब इस गाने पर अमिताभ बच्चन का ट्वीट आया है, जो इस वक्त जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

अमिताभ बच्चन ने इस गाने को री-पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उफ्फ, सुपर्ब.’ अब इसपर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी चुटकी ले ली है और कमेंट सेक्शन में कई मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा-,’अमित जी अपनी फर्जी आईडी की जगह यहां आ गए.’ दूसरे ने कहा, ‘कोई जया जी को टैग करो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जया जी का मूड इसीलिए खराब रहता होगा.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?