Varanasi में महेश बाबू -पृथ्वीराज संग स्क्रीन शेयर करने पर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राजामौली की फिल्म में काम करना सौभाग्य है

Varanasi: फिल्म वाराणसी में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनस और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. तीनों का लुक फिल्म से रिवील हो चुका है. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. अब मूवी में दोनों स्टार्स के साथ काम करने पर देसी गर्ल ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | November 18, 2025 12:54 PM

Varanasi: ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में फिल्म वाराणसी का शानदार टीजर जारी किया गया. एस. एस. राजामौली की फिल्म के टीजर को देखकर फैंस के होश उड़ गए. फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनस और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे. टीजर में महेश बाबू का लुक इतना जबरदस्त है, जिससे दर्शकों की नजर नहीं हटी. इन दिनों फिल्म और उसेक स्टारकास्ट लगातार चर्चा में है. फिल्म को लेकर स्टार्स के साथ-साथ दर्शक भी काफी उत्साहित है. देसी गर्ल ने महेश और पृथ्वीराज संग काम करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

प्रियंका चोपड़ा ने पृथ्वीराज सुकुमारन और महेश बाबू संग काम करने पर किया रिएक्ट

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर पृथ्वीराज सुकुमारन और महेश बाबू संग तसवीर शेयर कर उनके वाराणसी में साथ काम करने का अपना अनुभव बताया. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, “तेलुगु और मलयालम इंडस्ट्री के इन दो दिग्गजों के साथ काम करना और वो भी एस. एस. राजामौली की फिल्म में, अपने आप में ही एक बड़ा सौभाग्य है. इसके ऊपर हम अपनी फिल्म को इंटरनेशनल मीडिया के साथ प्रमोट कर रहे हैं, वो भी रिलीज से लगभग एक साल पहले! उनकी प्रतिक्रियाएं देखना और बढ़ती उत्सुकता महसूस करना, सच कहें तो, बहुत रोमांचक है. भगवान की कृपा से, हम आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. जय श्री राम.

ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में 50,000 से ज्यादा फैंस थे मौजूद

15 नवंबर ग्लोब ट्रॉटर इवेंट हुआ था, जिसमें 50,000 से ज्यादा फैंस मौजूद थे. ये इवेंट रामोजी फिल्म सिटी में हुआ था. इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें चारों तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे थे. इस इवेंट में पृथ्वीराज सुकुमारन का कुम्भा का पहला लुक रिवील किया गया. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा का मंदाकिनी का लुक पहले ही सामने आ चुका है. फिल्म साल 2027 में संक्रांति पर सिनेमाघरों में आ सकती है.

यह भी पढ़ें– De De Pyaar De 2 Box Office Records: संडे पर तूफान बनी ‘दे दे प्यार दे 2’, इन 25 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, लिस्ट में कई बड़े स्टार्स की मूवी शामिल