Varanasi फिल्म में खतरनाक खलनायक ‘कुंभा’ का रोल निभाने पर पृथ्वीराज सुकुमारन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक

Varanasi: एसएस राजामौली ने अपनी नई फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन का कुंभा के रूप में हाल ही में पहला लुक रिलीज किया. ऐसे में अब एक्टर ने अपने इस निगेटिव किरदार को लेकर बात की है और बताया कि किस तरह यह उनके अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है.

By Sheetal Choubey | November 16, 2025 1:48 PM

Varanasi: दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी आने वाली फिल्म ‘वाराणसी’ से महेश बाबू का जबरदस्त फर्स्ट लुक और टीजर जारी कर दिया है, जो दर्शकों के बीच में फिल्म के क्रेज को दोगुना कर रहा है. इससे पहले मेकर्स ने ‘वाराणसी’ के खलनायक पृथ्वीराज सुकुमारन का कुंभा के रूप में पहला लुक अनवील किया था, जो देखने में काफी इंटेंस लग रहा था. अब हैदराबाद में हुए ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में पृथ्वीराज ने अपनी भूमिका और फिल्म को लेकर खुलकर बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

अपने किरदार ‘कुंभा’ को लेकर क्या बोले पृथ्वीराज सुकुमारन?

इवेंट के दौरान पृथ्वीराज ने बताया कि इस फिल्म में उनका किरदार शारीरिक और इमोशनल रूप से बहुत थका देने वाला है. उन्होंने कहा, “जब मैं अपनी फिल्म का निर्देशन कर रहा था, तब राजामौली सर ने मुझे बताया कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए एक खलनायक लिखा है और वह रोल मुझे ध्यान में रखकर बनाया गया है. मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था, इसलिए मैंने तुरंत ‘हां’ कह दिया. मुझे अंदाजा भी नहीं था कि वह मुझ पर अपने अब तक के सबसे मुश्किल, शारीरिक और इमोशनल रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक निभाने का भरोसा जताएंगे.”

उन्होंने यह भी कहा, “वाराणसी में शूटिंग बहुत कठिन थी, लेकिन मैं इसे किसी और तरह से नहीं चाहता था. राजामौली सर भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं. उनका स्केल, उनकी सोच और उनकी फिल्में हमेशा कुछ अलग होती हैं. ”

इस पर राजामौली ने मुस्कराते हुए मजाक में कहा, “क्या सर, शानदार!”

शानदार स्टार कास्ट और कहानी

फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो एक साहसी, दुनिया भर की यात्राएं करने वाले हीरो के रूप में दिखेंगे. प्रियंका चोपड़ा ‘मंदाकिनी’ के किरदार में हैं, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के खलनायक कुंभा की भूमिका निभा रहे हैं.

फिल्म की कहानी एक ऐसे नायक की है जो अलग-अलग देशों में खतरनाक मिशन पूरे करते हुए शक्तिशाली दुश्मनों का सामना करता है. यह मेगा फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 3: ईशा सिंह ने विवियन डीसेना के साथ तीसरी बार काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हम दोनों की ट्यूनिंग ही हमें फिर साथ लाई है