Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri First Review: सामने आया कार्तिक-अनन्या की फिल्म का पहला रिव्यू, टिकट बुक करने से पहले जानें देखने लायक है या नहीं?
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri First Review: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी को फर्स्ट रिव्यू में 4 स्टार्स मिले हैं. जानिए कैसी है फिल्म, एडवांस बुकिंग और बाकी डिटेल्स.
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri First Review: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. लंबे समय बाद यह जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी, जिसे लेकर फैंस में खासा क्रेज है.
इस रोमांटिक कॉमेडी का निर्देशन समीर विदवान्स ने किया है, जो इससे पहले सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के साथ काम कर चुके हैं. वहीं कार्तिक और अनन्या, पति पत्नी और वो के बाद एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. फिल्म में जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता, अरुणा ईरानी, टीकू तलसानिया और गौरव पांडे जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. हालांकि, फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है. ऐसे में दर्शकों के लिए फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है, जिसके बाद वे टिकट बुक करने का फैसला कर सकते हैं.
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का फर्स्ट रिव्यू
First Review #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri : Classy & Crazy RomCom of 2025. @TheAaryanKartik & @ananyapandayy Stole the Show all the way. Music is the USP specially #HumDono. Terrific moments specially in 2nd half. Supporting actors also performed very well. Go for it !
— Umair Sandhu (@UmairSandu) December 24, 2025
🌟🌟🌟🌟 pic.twitter.com/bgZ5zA0F97
फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि यह 2025 की एक क्लासी और एंटरटेनिंग रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. म्यूजिक को फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बताया गया है, खासतौर पर गाना ‘हम दोनों’ को. क्रिटिक के मुताबिक फिल्म का दूसरा हाफ और भी ज्यादा मजबूत है और सपोर्टिंग कास्ट ने भी बेहतरीन काम किया है. उन्होंने फिल्म को 4 स्टार्स दिए हैं.
इस रिव्यू से साफ है कि रोमांटिक कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है.
एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार दोपहर 3 बजे तक फिल्म के 3562 शोज के लिए 61,171 टिकट्स बिक चुके हैं. इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज से पहले करीब 2.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं ब्लॉक सीट्स को जोड़ने पर यह आंकड़ा लगभग 3.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि, रात तक फाइनल आंकड़े सामने आ जायेंगे.
