Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking: ‘धुरंधर’ के शोर में दब तो नहीं गई कार्तिक-अनन्या की फिल्म? एडवांस बुकिंग रिपोर्ट ने खोले पत्ते

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए बताते हैं फिल्म रिलीज से पहले कैसा परफॉर्म कर रही है.

By Sheetal Choubey | December 22, 2025 6:39 PM

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी मच-अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मेकर्स छुट्टियों के सीजन का पूरा फायदा उठाने की रणनीति के साथ फिल्म को उतार रहे हैं.

जहां बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही रणवीर सिंह की धुरंधर का दबदबा बना हुआ है, वहीं अब ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हो चुकी है, जिसने शुरुआती आंकड़ों में ठीक-ठाक रफ्तार पकड़ ली है. आइए आपको पूरी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट बताते हैं.

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Tu meri main tera main tera tu meri advance booking report

SACNILK की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम 6 बजे तक फिल्म के 934 शोज के लिए 4,823 टिकटों की बिक्री हो चुकी है. इसके साथ ही एडवांस बुकिंग से फिल्म ने करीब ₹54.41 लाख की कमाई कर ली है. हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और रिलीज डेट के करीब आते-आते इसमें अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

CBFC सर्टिफिकेशन और रन टाइम

फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का कुल रनटाइम 145 मिनट 41 सेकंड (करीब 2 घंटे 25 मिनट) है.

स्टार कास्ट, क्रू और म्यूजिक

इस रोमांटिक कॉमेडी का निर्देशन समीर विदवान्स ने किया है, जिन्होंने इससे पहले सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के साथ काम किया था. वहीं, कार्तिक और अनन्या, पति पत्नी और वो के बाद एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

फिल्म में जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता, अरुणा ईरानी, टीकू तलसानिया और गौरव पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं. म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर हितेश सोनिक ने तैयार किया है.

यह भी पढ़ें- OTT Releases This Week: सीट बेल्ट बांध लीजिए, हॉकिन्स की आखिरी जंग से लेकर नागिन के नए अवतार तक, इस हफ्ते OTT पर मचेगा एंटरटेनमेंट का महाधमाल