Theatre Release This Week: रोमांटिक से लेकर हॉरर तक, अगस्त के आखिरी हफ्ते में इन फिल्मों से थिएटर्स होंगे हाउसफुल, देखें लिस्ट

Theatre Release This Week: अगस्त के आखिरी हफ्ते सिनेमाघरों में रोमांस और हॉरर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. 27 से 29 अगस्त के बीच तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है और वीकेंड पर मूवी लवर्स को एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज मिलने वाला है.

By Shreya Sharma | August 26, 2025 11:25 AM

Theatre Release This Week: अगस्त का महीना अब खत्म होने वाला है और अब तक सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हो चुकी है. धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 से लेकर वॉर 2 और कुली तक, कई फिल्मों ने दर्शकों को एंटरटेन किया है. इसी के साथ इस महीने के आखिरी हफ्ते भी मूवी लवर्स के लिए खास तोहफा है, क्योंकि तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इनमें आपको रोमांटिक कॉमेडी, देशभक्ति और हॉरर जैसे अलग-अलग जॉनर की झलक देखने को मिलेगी. अगर आपने वीकेंड पर थिएटर जाने का प्लान बनाया है, तो ये फिल्में आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती हैं. तो आइए बिना देरी किए इन फिल्मों के नाम और रिलीज डेट पर नजर डालते है. 

वश लेवल 2 (27 अगस्त)

अगर आप हॉरर और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपके लिए इस हफ्ते सबसे बेहतरीन फिल्म है ‘वश लेवल 2’. यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई सुपरहिट गुजराती फिल्म ‘वश’ का सीक्वल है. इस बार इसे हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है, जिससे ज्यादा दर्शक इसे देख सकेंगे. कहानी की शुरुआत पहले पार्ट के 12 साल बाद होती है. फिल्म का मुख्य किरदार अथर्व अब अपनी बेटी को बुरी शक्तियों से सुरक्षित रखने की कोशिश करता है. लेकिन उसे एहसास होता है कि काली शक्तियां कभी भी उसका पीछा नहीं छोड़ती. मजबूर होकर वह फिर से काले जादूगर से लड़ाई करता है.

परम सुंदरी (29 अगस्त)

इस हफ्ते की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक है ‘परम सुंदरी’. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की नई जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएगी. रिलीज से पहले ही फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के और एक साउथ इंडियन लड़की की लव स्टोरी पर है. दोनों एक दूसरे से अलग है, लेकिन किस्मत उन्हें एक साथ लाती है. फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा, जो दर्शकों का पूरा मनोरंजन करने का वादा करता है.

ये है मेरा वतन (29 अगस्त)

दूसरी फिल्म ‘ये है मेरा वतन’ इस हफ्ते दर्शकों के दिलों को छू जायेगी, जिसमें यशपाल शर्मा, मुश्ताक पाशा और मृदुला महाजन जैसे कलाकार शामिल है. फिल्म की कहानी दो ऐसे किरदारों पर है जिनकी जिंदगी अचानक से उथल-पुथल में फंस जाती है. उन्हें राष्ट्र-विरोधी कामों के झूठे वादों का शिकार बनाया जाता है और इसी वजह से उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है. यह फिल्म देशभक्ति के साथ-साथ भावनाओं से भी जुड़ी है. इसमें सामाजिक संदेश भी छिपा है, जो युवाओं को सोचने पर मजबूर कर देगा. 

ये भी पढ़ें: Inspector Zende Trailer: स्विमसूट किलर संग मनोज बाजपेयी खेलेंगे चूहे-बिल्ली का खतरनाक खेल, फिल्म का ट्रेलर देख फैंस में मची सनसनी

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 X Reactions: BB19 के ग्रैंड प्रीमियर से इंटरनेट पर मची हलचल, पहले दिन ही टॉप फेवरेट बने गौरव खन्ना और अशनूर कौर