The Raja Saab First Review: प्रभास की ‘द राजा साब’ का पहला रिव्यू आया सामने, क्रिटिक बोले-आखिरी 30 मिनट और क्लाइमेक्स इसकी खासियत है

The Raja Saab First Review: 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' रिलीज होने वाली है. फिल्म में संजय दत्त, बोमन ईरानी, ​​निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब भी हैं. फिल्म का पहला रिव्यू आ गया है.

By Divya Keshri | January 6, 2026 8:44 AM

The Raja Saab First Review: प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, ​​निधि अग्रवाल स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में प्रभास का ऐसा अलग अंदाज दिखेगा, जिसे फैंस ने अभी तक नहीं देखा होगा. ये एक हॉरर कॉमेडी मूवी है इसके रिलीज होने में कुछ दिन बच गए हैं. फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है. इसका पहला रिव्यू आ गया है.

उमैर संधू ने ‘द राजा साब’ का किया रिव्यू

ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘द राजा साब‘ का रिव्यू अपने इंस्टाग्राम पर किया है. उन्होंने लिखा, “पहला रिव्यू #therajasaab! एक पैसा वसूल मास एंटरटेनर! प्रभास धमाकेदार वापसी कर रहे हैं! उन्होंने पूरे शो की जान डाल दी. उनकी क्या जबरदस्त परफॉर्मेंस है. संजय दत्त पूरी तरह से सरप्राइज पैकेज हैं. प्रभास के साथ उनका फेस-ऑफ तालियों के लायक है. आखिरी 30 मिनट और क्लाइमेक्स इसकी खासियत है! फिल्म में कुछ बोरिंग पल भी हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह एक परफेक्ट फेस्टिवल फिल्म है. निधि अग्रवाल क्यूट हैं! गाने एवरेज हैं! डायरेक्शन और वीएफएक्स फर्स्ट क्लास हैं! इस हॉरर राइड के लिए जाएं! 3.5/5★”

The raja saab first review

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को दिया क्लियरेंस

तेलुगु फिल्मबीट की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म ‘द राजा साब’ देखी और अपना फीडबैक दिया. सब कुछ चेक करने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म से पूरी संतुष्टि जताई. फिल्म को यूए (UA16+) सर्टिफिकेट मिला है. इस रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में थोड़े से बदलाव किए है कुछ सीन और डायलॉग को लेकर, जिसे सेंसर बोर्ड ने करने के लिए कहा था. जिसके बाद मूवी को बिना किसी आपत्ति के क्लियरेंस मिल गया.

‘द राजा साब’ की स्टोरी

फिल्म ‘द राजा साब’ का हिस्सा रिद्धि कुमार और जरीना वहाब भी हैं. फिल्म की कहानी एक शख्स की है जिसके दादा गायब हो जाते हैं. वह अपने दादा को खोजने के लिए जाता है और हवेली में पहुंच जाता है. उस हवेली में उसकी मुलाकात बुरी ताकतों से होती है.

यह भी पढ़ेंTere Ishk Mein Lifetime Collection: हिट या फ्लॉप हुई धनुष की ‘तेरे इश्क में’? फिल्म का बजट 85-90 करोड़, जानें कितना किया कलेक्शन