Thamma Box Office: आयुष्मान खुराना ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड, अक्षय कुमार की इस मूवी को छोड़ा पीछे, जानें टोटल कलेक्शन
Thamma Box Office: आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने आयुष्मान की एक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साथ ही अक्षय कुमार की इस मूवी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
Thamma Box Office: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना कर नयी फिल्म थामा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी टिकी हुई है. मूवी ने 100 करोड़ रुपये कमा लिए और इसकी स्पीड अब कम होती जा रही है. मैडॉक फिल्म्स हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ये फिल्म ने अब आयुष्मान की फिल्म बाला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए आपको इसके कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
थामा ने इन 2 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
आदित्य सरपोतदार की ओर से निर्देशित थामा रिलीज के अपने दूसरे हफ्ते में है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 14वें दिन 0.05 (अर्ली रिपोर्ट, जिसमें फेरबदल संभव है) कमा लिया. इसकी टोटल कमाई 119.97 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म ने ‘जॉली एलएलबी 3’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 117.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके अलावा थामा ने फिल्म बाला के भी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. बाला ने भारत में 116.38 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. फिल्म साल साल 2019 में सिनेमाघरों में आई थी और इसमें आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम और भूमि पेडनेकर ने काम किया था.
जानें थामा के कलेक्शन के बारे में
- Thamma Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 2- 18.6 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 3- 13 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 4- 10 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 5- 13.1 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 6- 12.6 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 7- 4.25 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 8- 0.26 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 9- 3.35 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 10- 3.4 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 11- 3 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 12- 4.4 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 13- 1 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 13- 4.12 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 14- 0.05 करोड़ रुपये
Total Collection- 119.97 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी बनेगी नागिन, पहला लुक देख फैंस हो जाएंगे खुश, एक्ट्रेस ने कहा- एकता मैम ने वादा निभाया
