Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Teaser: वरुण-जान्हवी की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज, कॉमेडी से रोमांस तक सबकुछ A-वन
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Teaser: वरुण धवन-जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें कॉमेडी, रोमांस और धमाकेदार एंट्रीज ने फैंस का दिल जीत लिया. जानें फिल्म की रिलीज डेट और बाकी डिटेल्स.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari का टीजर रिलीज हो चुका है और दर्शकों में इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जिन्होंने पहले ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ बनाई थी.
फिल्म में वरुण–जाह्नवी के साथ रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई और अब टीजर ने फिल्म की चर्चा को और तेज कर दिया है. ऐसे में आइए बताते हैं टीजर और फिल्म की पूरी डिटेल्स.
यहां देखें फिल्म का टीजर:
कैसा है टीजर?
निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, “चार लोग. दो दिल तोड़ने वाले. एक शादी. टीजर अभी जारी! इस दशहरा, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में.”
टीजर की शुरुआत मजेदार अंदाज में होती है, जहां वरुण धवन बाहुबली के गेटअप में दिखते हैं और पूछते हैं कि क्या वह इस पॉपुलर किरदार जैसे लग रहे हैं. इस पर मजाकिया जवाब आता है, “रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पोछा लग रहा है.” इसके बाद रोहित सराफ की एंट्री हेलीकॉप्टर से होती है, जिसके साथ बॉलीवुड स्टाइल म्यूजिक भी बजता है. आगे चलकर बाकी कलाकारों की झलक दिखाई जाती है और टीजर के अंत में वरुण और जान्हवी की एक रोमांटिक झलक दर्शकों को देखने को मिलती है.
‘दुल्हनिया फ्रैंचाइजी’ की तीसरी किस्त
यह फिल्म 2017 की हिट ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है और ‘दुल्हनिया’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है. दशहरे के मौके पर 2 अक्टूबर 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
