सनी देओल ने जुहू विला नीलामी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘हम अब और अनुरोध नहीं करेंगे…’
बैंक द्वारा 'सनी विला' की नीलामी का नोटिस वापस लेने पर विवाद के बीच, बॉलीवुड अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल ने मंगलवार को कहा कि ये उनके "निजी मामले" हैं.
By Ashish Lata |
April 16, 2024 3:42 PM
...
हाल ही में गदर 2 में नजर आए बॉलीवुड स्टार सनी देओल रविवार को तब सुर्खियों में आ गए जब बैंक ने उनके मुंबई स्थित विला को नीलामी के लिए रखा. बैंक द्वारा एक अखबार में इस बारे में विज्ञापन जारी करने के बाद वह सोशल मीडिया पर हर जगह ट्रेंड कर रहा था. आखिरकार गदर 2 स्टार ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल ने कहा, ”हम इस मुद्दे को सुलझाने की प्रक्रिया में हैं और मुद्दा सुलझ जाएगा। हम इस पर आगे कोई अटकलें नहीं लगाने का अनुरोध करते हैं.” सोमवार को बैंक ने एक और नोटिस लगाया, जिसमें कहा गया कि नोटिस वापस ले लिया गया है. बंगले के लिए नीलामी नोटिस को ‘तकनीकी कारणों’ से सोमवार, 21 अगस्त को वापस ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें...
December 10, 2025 7:49 PM
December 10, 2025 5:41 PM
December 10, 2025 6:11 PM
December 10, 2025 4:11 PM
December 10, 2025 3:38 PM
December 10, 2025 3:06 PM
December 10, 2025 1:57 PM
December 10, 2025 1:37 PM
December 10, 2025 1:09 PM
December 10, 2025 10:59 AM

