सनी देओल-बॉबी देओल ने इस खास शख्स के लिए लिखा दिल छू लेने वाला, फोटो देख थम जाएंगी निगाहें
बॉलीवुड स्टार सनी देओल इन दिनों बॉर्डर 2 और नितेश तिवारी की रामायण को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने मां प्रकाश कौर के जन्मदिन पर प्यारा पोस्ट लिखा. वहीं बॉबी देओल ने भी मां संग तस्वीर शेयर की. देओल ब्रदर्स का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर बॉर्डर 2 और नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच एक्टर ने अपनी मां प्रकाश कौर के जन्मदिन पर प्यारा सा पोस्ट लिखा है. साथ ही बॉबी देओल ने भी अपनी मां के लिए एक पोस्ट लिखा है और उनके साथ फोटो शेयर की है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
सनी देओल और बॉबी ने अपनी मां के किया जन्मदिन विश
सनी देओल ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे ममा. लव यू. ये फोटो बहुत प्यारी है. दोनों के चेहरे पर एक स्माइल है. वहीं, बॉबी देओल ने अपनी मां के साथ दो फोटो पोस्ट की है. पहली फोटो में वह अपनी मां को हग किए हुए हैं. दूसरी फोटो में उन दोनों के साथ सनी भी नजर आ रहे हैं. फोटोज पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी मां को भगवान अच्छी सेहत और खुशी दे. एक यूजर ने लिखा, हैप्पी बर्थडे आंटी. एक यूजर ने लिखा, धरम पाजी कहां है.
सनी देओल इन फिल्मों में आएंगे नजर
सनी देओल की झोली में इससमय कई प्रोजेक्ट्स हैं. आमिर खान की फिल्म लाहौर 1947 जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा, शबाना आजमी हैं. इसके अलावा बॉर्डर 2 में वह वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 22 जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा गदर 2 के डायरेक्टर गदर 3 भी लाने वाले हैं. हालांकि अभी तक फिल्म के कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- Badshah Meets Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज से मिले रैपर बादशाह और उनके भाई, जानें क्या-क्या बात हुई, VIDEO
