Sunita Ahuja: क्या करण जौहर के शो में होगी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा की एंट्री? जानें पूरा सच

Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा क नाम करण जौहर के चर्चित रियलिटी शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के अगले सीजन के लिए सामने आ रहा है. हालांकि, इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

By Sheetal Choubey | March 9, 2025 12:26 PM

Sunita Ahuja: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों एक्टर संग तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चे में हैं. इसी बीच उन्हें लेकर खबर है कि वह कथित तौर पर करण जौहर के चर्चित रियलिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के अगले सीजन का हिस्सा बन सकती हैं. हालांकि, इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के आगामी सीजन के लिए सुनीता आहूजा के नाम पर विचार किया जा रहा है.

कैसे हुई तलाक के खबरों की शुरुआत?

सुनीता आहूजा इन दिनों गोविंदा से तलाक होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता ने छह महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था. हालांकि, गोविंदा के वकील ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कपल ने अपने आपसी मतभेदों को सुलझा लिया है. एक हालिया इंटरव्यू के दौरान सुनीता ने खुलासा किया कि वह गोविंदा से अलग रह रही हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह पिछले 12 सालों से अपना बर्थडे अकेले ही सेलिब्रेट कर रही हैं. इसी के बाद उनके शादी में समस्याओं को हवा मिली और तलाक की खबरें तेज हुईं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

गोविंदा की बहन ने कपल के रिश्ते पर क्या कहा?

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने एक्टर और सुनीता के रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ‘नहीं, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं बहुत व्यस्त रहती हूं और वे भी बहुत व्यस्त रहते हैं. हम बहुत कम मिलते हैं, इसलिए मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि इसमें दोनों परिवार शामिल हैं और मैं दोनों से बहुत प्यार करती हूं.’