Kantara Chapter 1: सुनील शेट्टी ने ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का किया दिल छू लेने वाला रिव्यू, बोले- यह फिल्म मेरी रगों में उतर गई

Kantara Chapter 1: सुनील शेट्टी ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर 1’ का जबरदस्त रिव्यू करते हुए कहा कि यह उनके रगों में उतर गई. जानिए उन्होंने फिल्म को लेकर और क्या कुछ कहा है.

By Sheetal Choubey | October 10, 2025 7:54 PM

Suniel Shetty Reviews Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर 2 अक्टूबर को रिलीज के बाद से ही दबदबा बनाए हुए है. फिल्म की पौराणिक कहानी, वीएफएक्स और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग, सबकुछ सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक दर्शकों का दिल जीत रही है. इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने फिल्म का रिव्यू करते हुए कहा कि “असली सिनेमा वही होता है जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है”. उन्होंने फिल्म को लेकर और क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

यहां देखें सुनील शेट्टी का रिव्यू-

सुनील शेट्टी ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ का रिव्यू करते हुए क्या कहा?

सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म को लेकर अपने दिल की बात साझा की. उन्होंने लिखा, “कल रात ‘कांतारा’ ने मुझे न सिर्फ भावुक किया, बल्कि यह फिल्म मेरी रगों में उतर गई. रोंगटे खड़े हो गए, आंसू आ गए, गर्व, शांति… सब कुछ एक साथ महसूस हुआ.”

उन्होंने आगे लिखा, “मुझे लगता है, असली सिनेमा वही होता है जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है. भारतीय सिनेमा का असली जादू तब ही है, जब यह हमारी मिट्टी, हमारे लोगों और हमारे देवताओं की कहानियां सुनाता है. जब तक हम इन कहानियों के प्रति सच्चे रहेंगे, तब तक कोई भी सिनेमा खराब नहीं हो सकता.”

कांतारा चैप्टर 1 के बारे में

‘कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे ऋषभ शेट्टी ने लिखा, निर्देशित और अभिनीत किया है. फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

यह फिल्म भारतीय लोककथाओं और संस्कृति की गहराई को रहस्यमयी अंदाज में दर्शाती है. रिलीज के बाद से ही यह दर्शकों का दिल जीत रही है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है. फिल्म का हिंदी डब वर्जन 100 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो गया है, जबकि सभी भाषाओं में इसकी कुल कमाई 300 करोड़ रुपये पार कर चुकी है.

यह भी पढ़े– The Bengal Files Final Box Office Collection: बुरी तरह डिजास्टर साबित हुई विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’, फुटकर में निपटा बॉक्स ऑफिस सफर