Sonakshi Sinha: प्रेगनेंसी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं 16 महीने से प्रेगनेंट हूं’

Sonakshi Sinha: बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की प्रेगनेंसी की खबरें सामने आ रही थी. हाल ही में सोनाक्षी और जहीर इकबाल एक पार्टी में शामिल हुए, जिसमें जहीर ने कुछ ऐसा किया कि उनकी प्रेगनेंसी की खबर और फैलने लगी. हालांकि अब सोनाक्षी ने इसपर चुप्पी तोड़ दी है.

By Shreya Sharma | October 17, 2025 9:19 AM

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बीते कई समय से सुर्खियों में है. शादी के बाद से ही उनकी प्रेगनेंसी की अफवाहें उड़ती रही है. हाल ही में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल के साथ पहुंची थी. इस बीच जहीर ने मजाक में सोनाक्षी के पेट पर हाथ रख दिया, जिसे देखकर सभी लोग और सोनाक्षी खुद भी हंस पड़ी. हालांकि इससे प्रेगनेंसी की खबर फैंस के बीच और पक्की होने लगी. लेकिन अब सोनाक्षी ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए चुप्पी तोड़ी है. 

सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा मजेदार कैप्शन

सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘मनुष्य के इतिहास में सबसे लंबी प्रेगनेंसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड मैंने बना लिया है. मीडिया के अनुसार, मैं 16 महीने से प्रेगनेंट हूं. सिर्फ पेट पर हाथ रखकर पोज देने से ही सभी ने यह मान लिया कि मैं मां बनने वाली हूं. हमारी रिएक्शन देखने के लिए आखिरी स्लाइड तक स्क्रॉल करें और इस दिवाली को मजे से मनाएं.’ सोनाक्षी का यह कैप्शन इन अफवाहों को रोकने के लिए काफी था. फैंस भी कॉमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ करने लगे. 

सोनाक्षी की आने वाली फिल्म

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को जहीर इकबाल से शादी की थी. उनकी शादी बहुत ही निजी रखी गई थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही मौजूद थे. दोनों ही अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के मजेदार रील्स और तस्वीरें शेयर करते है. अगर बात करें वर्कफ्रंट की, तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी, जो 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में उनका किरदार बहुत ही अलग होने वाला है, जिसे लेकर फैंस में उत्साह है. 

ये भी पढ़ें: Rise And Fall Grand Finale: राइज एंड फॉल के ग्रैंड फिनाले में बवाल मचाने आएंगे पावर स्टार पवन सिंह, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सातवें आसमान पर पहुंचा अमाल मलिक का गुस्सा, तोड़ डाली फरहाना की खाने की प्लेट, देखें वीडियो