Sitaare Zameen Par Trailer X Review: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ हिट या फ्लॉप? ट्रेलर पर फैंस का फाड़ू रिएक्शन

Sitaare Zameen Par Trailer X Review: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं. उनकी मच अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स के धांसू रिएक्शन की बाढ़ आ गई है.

By Sheetal Choubey | May 14, 2025 8:19 AM

Sitaare Zameen Par Trailer X Review: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. एक्टर के करियर की पहली सीक्वल साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसमें इमोशन, ड्रामा और जबरदस्त एक्टिंग का पावरफुल कॉम्बो देखने को मिल रहा है. हालांकि, यह फिल्म सिनेमाघरों में आने के बाद हिट होगी या फ्लॉप? अब इसपर पब्लिक ने एक्स प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज

पहले भाग तारे जमीन पर (2007) के मुकाबले ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान का एक अलग रूप देखने को मिलने वाला है, जो एक चिड़चिड़ा बास्केटबॉल कोच है. उसे एक सजा के तौर पर 10 दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल के लिए ट्रेन करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. हालांकि, शुरुआत में तो वह उन बच्चों को ठीक से डील नहीं करता है, लेकिन बाद में बॉस्केटबॉल कंपीटीशन के लिए वह पुरे दिल से उन बच्चों को ट्रेन करता है.

कब रिलीज होगी सितारे जमीन पर?

आमिर खान पिछली बार करीना कपूर के साथ साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखे थे, जो बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अब इस फिल्म के साथ वह 3 साल बाद अपना कमबैक करने वाले हैं, जिसमें एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख भी लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं, इनके अलावा अरूश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर, आयुष भंसाली, डॉली अहलूवालिया, गुरपाल सिंह और बृजेंद्र काला जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन

आमिर खान की फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोग जबरदस्त रिस्पांस दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं वास्तव में चाहता हूं कि #SitaareZameenPar 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करे. अब समय आ गया है कि एक कोमल दिल से बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस की बाधा को तोड़े और हमें अंतहीन एक्शन थकान से राहत दे. इस चीज को प्राप्त करने के लिए ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ #AamirKhan से बेहतर और कौन हो सकता है? एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कुछ कहानियां आत्मा को स्क्रीन से पहले छू लेती हैं. सितारे जमीन पर उन दुर्लभ रत्नों में से एक लगती है, हर पल को महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकता! #SitareZameenPar.’

यह भी पढ़े: Raid 2 Box Office Day 13: अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप हुई हिट, रेड ने 13 दिनों में कमाए इतने करोड़