Sitaare Zameen Par में काम करने पर जेनेलिया देशमुख ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कितनी किस्मतवाली…

Sitaare Zameen Par में आमिर खान की पत्नी का किरदार निभा रहीं जेनेलिया डिसूजा ने बताया कि उन्हें इस रोल के लिए बार-बार ऑडिशन देना पड़ा और अब ऐसे किरदार क्यों नहीं मिलते.

By Sheetal Choubey | June 11, 2025 9:33 AM

Sitaare Zameen Par: आमिर खान लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ वापसी करने को तैयार हैं. उनके साथ एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख भी अपना कमबैक कर रही हैं. फिल्म में जेनेलिया आमिर की पत्नी सुनीता का किरदार निभा रही हैं. ऐसे में लंबे वक्त बाद किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म में नजर आने को लेकर जेनेलिया काफी उत्साहित हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें इस फिल्म के लिए उन्हें कई बार ऑडिशन देना पड़ा. और आखिर क्यों फिल्ममेकर्स उन्हें इस तरह की फिल्में नहीं देते हैं.

‘आमिर खान की फिल्म कर रही हो’

फिल्मीमंत्रा मीडिया के साथ बातचीत में जेनेलिया देशमुख ने ‘सितारे जमीन पर’ में अपने किरदार सुनीता के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब लोगों को पता चला कि मैं ‘सितारे जमीन पर’ कर रही हूं, तो सभी ने कहा कि हे भगवान, कितनी किस्मतवाली हो तुम, आमिर खान की फिल्म कर रही हो. इस पर मैंने कहा, बेशक यह आमिर सर की महानता है कि उन्होंने मुझमें कुछ देखा. बेशक, उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया. लेकिन आप भी ऐसा कर सकते हैं. आप मुझे कोई भूमिका भी दे सकते हैं.’

क्यों ‘सितारे जमीन पर’ जैसे किरदार नहीं मिलते?

जेनेलिया ने आगे अन्य निर्देशकों के उन्हें इस तरह के किरदार न देने की वजह पर भी बात की. एक्ट्रेस ने ‘सितारे जमीन पर’ में अपने किरदार को लेकर रिएक्शन देने वालों को लेकर कहा, ‘आप भी मुझे ऐसे किरदारों में ले सकते हैं, लेकिन आप मानदंडों के अनुसार चलते हैं. शायद आपको लगता है कि मैं शादीशुदा हूं इसलिए मुझे इस किरदार की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि फिल्म मेकिंग बदल गई है. इसलिए हमारी मानसिकता भी बदलनी चाहिए.’

‘सही किरदार चुनना महत्वपूर्ण’

एक्ट्रेस ने फिर कहा, ‘यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अगर आप किसी खास उम्र का किरदार चाहते हैं, तो आपको उसी उम्र के किसी व्यक्ति को कास्ट करना चाहिए. जब हम किसी ऐसे अभिनेता को कास्ट करते हैं जो मेरे द्वारा निभाए गए किरदार से बहुत छोटा होता है, तो वे उस किरदार की छोटी-छोटी बातें नहीं समझ पाते. सही किरदार चुनना महत्वपूर्ण है. मुझे उम्मीद है कि सभी को अवसर मिलेंगे.’

यह भी पढ़े: Housefull 5 Box Office: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने दी सिकंदर के लाइफटाइम कलेक्शन को मात, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जानें