Sathyaraj Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सत्यराज, विलेन बनकर सलमान खान संग करेंगे एक्शन
Sikandar Villain Sathyaraj Net Worth: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सत्यराज विलेन का रोल निभा रहे हैं. आइये उनके नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं.
Sathyaraj Net Worth: सलमान खान की सिकंदर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. मूवी 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में सलमान जहां हीरो का किरदार निभाएंगे, वहीं विलेन के रूप में बाहुबली सीरीज में कटप्पा की भूमिका के लिए मशहूर सत्यराज नजर आएंगे. आइये एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.
कितने करोड़ के मालिक हैं सत्यराज
अभिनेता सत्यराज की दमदार एक्टिंग और उनके कटप्पा किरदार ने उन्हें बड़ी संपत्ति अर्जित करने में मदद की. गोल्डनचेन्नई.कोम के अनुसार, अभिनेता की कुल संपत्ति 80 करोड़ है. एक फिल्म के लिए वह 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. ब्रांड एंडोसर्मेंट से भी उनकी लाखों में कमाई होती है.
कौन है सिकंदर का विलेन सत्यराज
सत्यराज का जन्म 3 अक्टूबर 1954 को कोयंबटूर में रंगराज सुब्बैया के रूप में हुआ था. एक्टर हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे. हालांकि, उनका परिवार, खासकर उनकी मां इस फैसले के खिलाफ थीं. इसके बावजूद, उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपना घर छोड़ा और 1976 में करियर की शुरुआत की. सत्यराज ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें से ज्यादातर तमिल सिनेमा की हैं. बाहुबली में ‘कटप्पा’ के किरदार से उन्हें वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी दिलाई.
सिकंदर के बारे में
इस बीच, सिकंदर की बात करें तो फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसमें सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं रश्मिका संग उनकी जोड़ी भी कमाल की लग रही है. फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है. सिकंदर को CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) द्वारा UA 13+ प्रमाणपत्र दिया गया है. सलमान और रश्मिका के अलावा, फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें- Box Office Report: विक्की कौशल की छावा हिट हुई फ्लॉप, 38 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
