Sudhir Dalvi: 86 की उम्र में जिंदगी के लिए लड़ रहे ‘शिरडी के साईं बाबा’ एक्टर सुधीर दलवी, इलाज के लिए रिद्धिमा कपूर ने की आर्थिक मदद

Sudhir Dalvi: ‘शिरडी के साईं बाबा’ फेम अभिनेता सुधीर दलवी इन दिनों मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. 86 साल की उम्र में उन्हें सेप्सिस इन्फेक्शन से उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इसी बीच रिद्धिमा कपूर साहनी ने उनकी आर्थिक मदद की है.

By Shreya Sharma | October 30, 2025 10:18 AM

Sudhir Dalvi: 1977 की फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में साईं बाबा का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधीर दलवी जिंदगी की जंग लड़ रहे है. 86 वर्षीय सुधीर दलवी को सेप्सिस इन्फेक्शन बीमारी से जूझ रहे है, जिसके कारण उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है, क्योंकि खून में इन्फेक्शन होने के कारण उनकी रिकवरी नहीं हो रही है. 

पत्नी ने मांगी आर्थिक मदद

सुधीर दलवी की पत्नी सुहास दलवी ने बताया कि “8 अक्टूबर को अचानक उन्हें तेज दर्द हुआ और हाथ-पैर काम करना बंद कर दिए. परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच में पता चला कि यह सेप्सिस इंफेक्शन है जो उनके खून तक फैल चुका है. इस वजह से उनकी रिकवरी बहुत धीमी हो गई है. फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती हैं और डॉक्टर लगातार उनका इलाज कर रहे हैं. हम एक मिडिल क्लास फैमिली हैं, जिनकी बचत सीमित है. सरकारी कर्मचारियों की तरह हमें कोई पेंशन नहीं मिलती. ऐसे में यह समय हमारे लिए बहुत कठिन है, भावनात्मक रूप से भी और आर्थिक रूप से भी.”

रिद्धिमा कपूर साहनी ने की मदद

सुधीर दलवी के इलाज पर अब तक करीब 10 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं और डॉक्टरों का कहना है कि यह खर्च बढ़कर 15 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. परिवार ने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों और शुभचिंतकों से मदद की अपील की है ताकि इलाज बिना रुकावट जारी रह सके. इसी बीच, अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने आर्थिक मदद की. एक पैपराजी अकाउंट ने जब सुधीर दलवी की हालत पर पोस्ट किया, तो रिद्धिमा ने कमेंट करते हुए लिखा, “हो गया, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

सुधीर दलवी का करियर

रिद्धिमा के इस कमेंट से कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि अगर मदद की है तो सबको बताने की क्या जरूरत थी. इस पर रिद्धिमा ने ट्रोल को करारा जवाब देते हुए लिखा, “हर चीज दिखावे के लिए नहीं होती. किसी जरूरतमंद की मदद करना ही सबसे बड़ा आशीर्वाद है.” बता दें, सुधीर दलवी ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में गुरु वशिष्ठ का किरदार निभाया. इसके अलावा वह ‘बुनियाद’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘जुनून’ और श्‍याम बेनेगल की ‘भारत एक खोज’ जैसे मशहूर शो और फिल्मों में नजर आए. उनकी आखिरी फिल्म ‘वो हुए न हमारे’ (2006) थी, जिसके बाद वह पर्दे से दूर हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Mahima Chaudhry: इस एक्टर संग महिमा चौधरी ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी? वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें पूरी सच्चाई

ये भी पढ़ें: November OTT Release: ठंड के साथ नवंबर में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का तापमान, महारानी 4 से जॉली एलएलबी 3 तक ओटीटी पर मचने वाला है हंगामा