Alia Bhatt-रणबीर कपूर के वरमाला में शामिल होंगे शाहरुख-आमिर खान,शादी की खबरों पर संजय दत्त ने किया रिएक्ट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में सिर्फ 150 से 200 लोग होंगे. वहीं, कपल के वरमाला समारोह में बॉलीवुड से शाहरुख खान और परिवार, आमिर खान और संजय लीला भंसाली शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 1:30 PM

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर हर पल अपडेट्स आ रहे हैं. आलिया और रणबीर की शादी पर सलेब्स भी रिएक्ट कर रहे है. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त कपल की शादी पर रिक्ट करते हुए कहा कि, अगर वह शादी कर रहा है तो मैं काफी खुश हूं उसके लिए. वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो उनके वरमाला समारोह में शाहरुख खान, आमिर खान और संजय लीला भंसाली शामिल होंगे.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तैयारियों को लेकर कई तसवीरें और वीडियोज सामने आ रहे है. कपल की इंटीमेट वेडिंग में सिर्फ 150 से 200 लोग होंगे. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपल के वरमाला समारोह में बॉलीवुड से शाहरुख खान और परिवार, आमिर खान और संजय लीला भंसाली शामिल होंगे. वहीं, करण जौहर और अयान मुखर्जी शादी में शामिल होंगे.

शादी के लिए आलिया भट्ट एक पिंक कलर का सब्यसाची का लहंगा पहनेगी, जिसके साथ मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिज़ाइन की गई एक चुनरी होगी, जो बेहद खास होगी. बताया जा रहा है कि, शादी पेस्टल थीम पर होगी. वहीं, कपूर फैमिली का घर कृष्णा राज बंगले को स्ट्रिंग लाइट्स से सजाया जा रहा है.

Also Read: Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: रणबीर-आलिया की शादी की तैयारियां तेज, लाइट्स से सजाया गया घर; VIDEO

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने आलिया भट्ट औऱ रणबीर कपूर की शादी को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि, अगर वह शादी कर रहा है तो मैं काफी खुश हूं उसके लिए. शादी एक कमिटमेंट होती है जो वह एक-दूसरे से कर चुके हैं. उन्हें हर हाल में एक-दूसरे का साथ निभाना होगा…एक दूसरे का हाथ पकड़कर खुशियों की ओर बढ़ना होगा. रणबीर बच्चे जल्दी करना और हमेशा खुश रहो.’

वहीं, आलिया भट्ट के स्टेप ब्रदर राहुल भट्ट ने आजतक को बताया कि उन्होंने अपनी शादी की तारीख बदलने का फैसला किया है. राहुल ने कहा कि कपल ने पहले 14 अप्रैल को अपनी शादी की तारीख फिक्स की थी, लेकिन अब मीडिया में जानकारी लीक होने के बाद इसे थोड़ा आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version