Satish Shah Death: सतीश शाह के निधन से उनके पुराने दोस्त अनुपम खेर फूट-फूट कर रो पड़े, कहा- ‘अब ये आवाज कभी नहीं सुनाई देगी’

Satish Shah Death: टीवी शो सराभाई वर्सेस सराभाई में अपनी आइकॉनिक भूमिका से सबका दिल जीतने वाले मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सदमे में हैं. उनके करीबी और पुराने दोस्त अनुपम खेर भी टूट गए है और वीडियो में रो पड़े.

By Shreya Sharma | October 26, 2025 8:39 AM

Satish Shah Death: मनोरंजन जगत से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. 74 साल की उम्र में मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन शनिवार, 25 अक्टूबर को हो गया. वह पिछले कुछ समय से किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे और कुछ महीने पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. हालांकि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने मुंबई के बांद्रा ईस्ट स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. सतीश शाह के साथ 30 साल से काम कर रहे पर्सनल असिस्टेंट रमेश कडताला ने बताया कि दोपहर में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. इसके बाद से सोशल मीडिया पर सभी शोक प्रकट कर रहे है.  

अनुपम खेर इस खबर से टूट गए

सतीश शाह के पुराने दोस्त और मशहूर अभिनेता अनुपम खेर भी इस खबर से टूट गए. स्विट्जरलैंड से उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया जिसमें वे रो पड़े. उन्होंने कहा, “तीन दिन में हमने तीन महान लोगों को खो दिया. असरानी, पियूष पांडे और अब सतीश शाह. जब भी मैं उन्हें फोन करता, कहता ‘सतीश, मेरे शाह!’ तो वे हंसकर जवाब देते, ‘मेरे जहापना!’ अब ये आवाज कभी नहीं सुनाई देगी.” अनुपम खेर ने यह भी कहा कि सतीश शाह सिर्फ एक शानदार अभिनेता नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान थे जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी.

दोस्तों और सितारों ने दी श्रद्धांजलि

सतीश शाह के करीबी दोस्त सचिन पिलगांवकर ने बताया कि उन्होंने दोपहर करीब 12:56 बजे ही सतीश से आखिरी मैसेज प्राप्त किया था. उन्होंने कहा, “वह बिल्कुल ठीक लग रहे थे, इसलिए उनके जाने की खबर सुनकर यकीन ही नहीं हो रहा.” वहीं, करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा, और कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लिए संवेदना जताई. बता दें, विवार, 26 अक्टूबर को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Satish Shah Passes Away: मशहूर बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह नहीं रहे, पीएम मोदी ने जताया शोक