Salman Khan ने सालों बाद अरिजीत सिंह संग हुई लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गलतफहमी मेरी तरफ से हुई

Salman Khan: सलमान खान इन-दिनों बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे हैं. वीकेंड का वार के दौरान एक्टर ने सालों बाद अरिजीत सिंह संग अपनी लड़ाई पर रिएक्ट किया. उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि गलतफहमी मेरे साइड से हुई थी.

By Ashish Lata | October 14, 2025 9:16 AM

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इन-दिनों एक्टर बैटल ऑफ गलवान और बिग बॉस 19 की शूट में बिजी हैं. अब हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने सिंगर अरिजीत सिंह संग हुई लड़ाई पर खुलकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि दोनों के बीच कभी कोई असली दुश्मनी नहीं थी और वे सच में अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गलतफहमी अरिजीत की तरफ से नहीं, बल्कि उनकी तरफ से हुई थी.

अरिजीत सिंह संग लड़ाई पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस 19 के मंच पर सलमान खान ने अरिजीत सिंह संग लड़ाई पर रिएक्ट करते हुए कहा, “अरिजीत और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह गलतफहमी थी और वह गलतफहमी मेरी तरफ से हुई थी. जब चीजें ठीक हो गई, तो उन्होंने मेरे लिए कई गाने भी किए हैं. टाइगर 3 में उन्होंने गाया और अब बैटल ऑफ गलवान में भी गाएंगे.”

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच कब शुरू हुई थी लड़ाई

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच अनबन साल 2014 से शुरू हुई, जब सलमान एक अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे, जहां अरिजीत चप्पल पहनकर अवॉर्ड लेने पहुंचे. भाईजान ने मजाक में पूछा, “क्या तुम सो रहे थे?” जिस पर सिंगर ने जवाब दिया, “आप लोगों ने मुझे सुला दिया.” सलमान को अरिजीत की बात रास नहीं आई. एक्टर ने इसके बाद सिंगर को उनकी फिल्मों के कई गाने से रिप्लेस करवा दिया. जिसके बाद 2016 में, अरिजीत ने माफी मांगी थी, यहां तक कि उनसे सुल्तान में उनके एक गाने का वर्जन भी रखने का रिक्वेस्ट किया था.

सलमान ने अरिजीत सिंह को लेकर क्या बोला

 सलमान ने अरिजीत सिंह संग अपनी लड़ाई को गलतफहमी बताया और कहा कि वह आज अच्छे दोस्त हैं.

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच कब शुरू हुई थी लड़ाई

 सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच अनबन साल 2014 से शुरू हुई, जब सलमान एक अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे.

वीकेंड का वार में कैसे अरिजीत सिंह की निकली बात

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार के दौरान, कॉमेडियन रवि गुप्ता गेस्ट के रूप में आए. सलमान से मिलते ही रवि ने मजाक में कहा, “मैं आपसे मिलने को लेकर थोड़ा नर्वस था.” जिस पर सलमान ने पूछा कि क्यों. रवि ने चुटकी लेते हुए कहा, “क्योंकि मैं अरिजीत सिंह जैसा दिखता हूं.”

अरिजीत सिंह ने सार्वजनिक माफी मांगते हुए क्या कहा था

सलमान खान से सिंगर ने पब्लिकली माफी मांगी थी और सुल्तान के एक गाने से नहीं हटाने को कहा था.

किस फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान

सलमान खान अगली बार बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इन दोनों की शादी करवाएंगे अरमान और अभीरा, हॉस्टल में होगा हंगामा, AbhiMaan को याद आएगा अपना अतीत