Salaar Movie Review: प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, डंकी के सामने कितना चला जादू, यहां जानें

सालार: भाग 1- सीजफायर काफी लंबे इंतजार के बाद आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, टीनू आनंद, ईश्वरी राव है. एक्स पर सालार के रिव्यूज आने लगे है. चलिए आपको बताते है किं दर्शकों को ये मूवी कैसी लगी.

By Divya Keshri | December 22, 2023 1:56 PM

Salaar Movie Review: सालार: भाग 1- सीजफायर में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही से ही इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है. केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील इसका निर्देशन कर रहे हैं. इसमें प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी, रामचन्द्र राजू हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म कथित तौर पर 400 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. फिल्म का क्लैश शाहरुख खान की डंकी के साथ बॉक्स ऑफिस पर है. शाहरुख और प्रभास आमने-सामने है. वहीं, एक्स पर सालार के रिव्यूज आने लगे है. चलिए आपको बताते है किं दर्शकों को ये मूवी कैसी लगी.

सालार को लेकर आ रहे ऐसे रिव्यूज

सालार को लेकर ट्विटर पर यूजर्स के रिव्यूज आने लगे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, Salaar Review कुछ मूवी अधिकारियों द्वारा सालार प्रीमियर की समीक्षा जिन्होंने प्रीमियर देखा. पहला भाग अच्छा है. प्रभास का अभिनय और एक्शन में उनकी स्क्रीन उपस्थिति अगले स्तर की है. बीजीएम बहुत अच्छा है. दूसरा भाग प्रभास द्वारा दोहराए गए भावनात्मक दृश्यों, समग्र सामूहिक उन्माद से भरा हुआ है. दूसरे यूजर ने लिखा, प्रभास अन्ना का कोई भी प्रशंसक इसे लाइक और ट्वीट किए बिना नहीं छोड़ेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा लग रहा है जैसे आज दक्षिण भारत में कोई त्योहार है.. प्रभास के लिए ये दीवानगी देखकर डंकी के मेकर्स जरूर डर जाएंगे.

पृथ्वीराज सुकुमारन ने कही ये बात

कहा जा रहा है कि सालार वास्तव में दो सबसे अच्छे दोस्तों के बारे में एक फिल्म है, जो बाद में एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन ने इंडिया टुडे संग बातचीत में शाहरुख खान संग डंकी संग क्लैश पर कहा कि, “नहीं, यह क्लैश मुझे परेशान नहीं करता है क्योंकि मैं अपनी सफलताओं और असफलताओं को एक ही तरह से मानता हूंय मैं इससे दूर चला जाता हूं. ऐसे सबक होंगे जो आप दोनों से सीखेंगे. उन्हें सीखें, उन्हें जाने न दें और फिर उससे दूर चले जाएं.” साथ ही एक्टर ने कहा, “मैं अपनी हर फिल्म में अपना 120 प्रतिशत देने में दृढ़ विश्वास रखता हूं. फिल्म के लिए आप जो भी कर सकते हैं, करें और उस शुक्रवार आएं, उससे दूर चले जाएं.”

प्रशांत नील बोले- मैं बहुत निराश था…

केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने इस सालार का निर्देशन किया है और यह उनकी पिछली फिल्मों से बड़ी होने की संभावना है. सालार को सीबीएफसी से ए प्रमाणपत्र मिलने के बारे में उन्होंने कहा कि, “मैं बहुत निराश था, मैं उसके सामने 20 मिनट तक बैठा रहा. मैं जानता हूं कि मैंने कोई अश्लील फिल्म या ऐसी फिल्म नहीं बनाई है जो हिंसा से असंवेदनशील हो. यह सब आवश्यक हिंसा है.” बता दें कि 200 करोड़ रुपये के बजट वाली एक्शन थ्रिलर सालार में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं. बताया जा रहा है कि प्रभास को फिल्म में उनके काम के लिए 100 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम दी गई है. इसके अतिरिक्त, वह फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई का 10 प्रतिशत प्राप्त करने के हकदार है.

डंकी और सालार का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश

वहीं, शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म क्रिटिक्स के लिए डंकी की स्पेशनल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें उन्होंने राजकुमार हिरानी की फिल्म को 5 स्टार रेटिंग दी है. शाहरुख खान ने एक अभिनेता के तौर पर बेहतर प्रदर्शन किया है. मूवी हब की ट्वीट को मानें तो फिल्म का पहला भाग शाहरुख खान और उनके दोस्तों की लंदन यात्रा के बारे में है. यह कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती से भरपूर है. फिल्म का दूसरा भाग आश्चर्यचकित करने वाला है. समीक्षा में कहा गया है कि यह फैंस को रुला देगा और प्रचार वीडियो में इसके हिस्सों का खुलासा नहीं किया गया है. डंकी को ‘ऐतिहासिक’ भी कहा गया है.

Also Read: ‘बाहुबली’ फेम प्रभास ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के टीजर पर तोड़ी चुप्पी, बोले- इसका बेसब्री से इंतजार…

Next Article

Exit mobile version