रितेश देशमुख का बर्थडे हुआ और भी खास, जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

Riteish Deshmukh Birthday: रितेश देशमुख के जन्मदिन पर पत्नी जेनेलिया देशमुख ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक नोट शेयर कर अपनी मोहब्बत जताई. उन्होंने रितेश को अपने “दिल की धड़कन” बताया. रितेश ने भी प्यार भरे शब्दों में जवाब देते हुए उनके लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

By Pushpanjali | December 17, 2025 4:14 PM

Riteish Deshmukh Birthday: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन सबसे खास बधाई उनके लिए उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने दी. जेनिलिया ने सोशल मीडिया पर रितेश के लिए एक रोमांटिक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने पति के प्रति अपनी गहरी मोहब्बत और स्नेह व्यक्त किया.

इंस्टाग्राम पर पति के लिए प्यार भरा पोस्ट

जेनेलिया ने ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीरों का एक पोस्ट साझा किया, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि रितेश उनके लिए कितना खास हैं. उन्होंने कहा, “मेरे प्रिय @riteishd… मैं जानती हूं कि हमारे जानने वाले लोग हैरान रहते हैं कि हम इतने सालों बाद भी इतने जुड़ाव और खुशहाल कैसे हैं. इसका जवाब सिर्फ आप हैं.”

जेनेलिया ने आगे लिखा कि रितेश उनके जीवन में प्यार और कृपा का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा, “आप हंसी लाते हैं, और जब मैं रोती हूं, तो आप हर आंसू पोछ देते हैं. आप हर किसी के साथ संबंध बनाने के अद्भुत तरीके जानते हैं और हर कोई आपके साथ खास महसूस करता है. मेरे लिए तो मैं आपको हर पल अपने पास पाती हूं.” उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ एक दिन के लिए रितेश का जश्न मनाना काफी नहीं है. जेनिलिया ने लिखा, “मैं आपको हर दिन, हर मिनट, हर सेकेंड सेलिब्रेट करूंगी क्योंकि आप सब कुछ हैं और उससे भी ज्यादा… हैप्पी बर्थडे मेरे दिल की धड़कन. आपके पास मेरा दिल है आप बस उसे संभाल कर रखें.”

रितेश का रिप्लाई

रितेश ने भी उतनी ही गर्मजोशी के साथ प्रतिक्रिया दी, “आई लव यू बाइको! मेरे जीवन में आपके होने से मैं वास्तव में धन्य महसूस करता हूं. आप मेरा दिल हैं.”

रितेश और जेनेलिया की प्रेम कहानी उनकी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम (2003) के सेट से शुरू हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया और 2012 में शादी कर ली. कपल के दो बेटे हैं रिआन और राहिल. फिल्मों के अलावा, यह जोड़ी इंस्टाग्राम रील्स और सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो के लिए भी खासा पसंद की जाती है.

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी केस में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम, बिजनेसमैन ने पहली बार इस मामले में तोड़ी चुप्पी