Kantara Chapter 1 Trailer: अद्भुत लोककथाओं और भव्य युद्ध दृश्य के साथ लौट रहा है ‘कंतारा’ का प्रीक्वल, सामने आए ट्रेलर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

Kantara Chapter-1 Trailer: ऋषभ शेट्टी स्टारर होम्बले फिल्म्स के मच अवेटेड प्रीक्वल 'कंतारा: चैप्टर 1' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लोककथाओं, आस्था और भव्य युद्ध दृश्यों से भरपूर यह फिल्म 2 अक्टूबर को मल्टी-लैंग्वेज रिलीज होगी. डिटेल्स पढ़े.

By Sheetal Choubey | September 22, 2025 1:27 PM

Kantara Chapter 1 Trailer: होम्बले फिल्म्स की “कंतारा: चैप्टर 1” को लेकर फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. ऋषभ शेट्टी स्टारर 2022 में रिलीज हुई कंतारा ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता पाई थी. तभी से इसके प्रीक्वल का इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो रहस्यमयी लोककथाओं, आस्था और भव्य दृश्यों का मेल दिखाते हुए एक शानदार सिनेमाई अनुभव का वादा करता है. आइए आपको पूरी डिटेल देते हैं.

कैसा है कंतारा: चैप्टर 1 का ट्रेलर?

22 सितंबर को रिलीज किए गए ट्रेलर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, पौराणिक कथाओं और लोककथाओं का संगम दिखाया गया है. यह ट्रेलर दर्शकों को आध्यात्मिक और रहस्यमयी दुनिया की झलक कराता है. फिल्म का फोकस भारतीय परंपराओं और संस्कृति पर है, लेकिन इसे ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया है.

मेकर्स और क्रिएटिव टीम

फिल्म को होम्बले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसकी क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर: बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर: अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर: विनेश बंग्लान शामिल हैं.

ये टीम फिल्म को शानदार विजुअल्स और गहरी इमोशनल कहानी के साथ पेश कर रही है.

रिलीज डेट और भाषाएं

‘कंतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज होगी. यह फिल्म सिर्फ कन्नड़ में ही नहीं बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी में भी रिलीज होगी. इस तरह यह अलग-अलग भाषाओं के दर्शकों तक पहुंचते हुए भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पेश करेगी.

यह भी पढ़े: Zubeen Garg Last Wish: जुबीन गर्ग की आखिरी इच्छा जानकर पसीज जाएगा दिल, जानें उन्होंने क्या कहा था

यह भी पढ़े: Jolly LLB 3 Box Office Records: ‘जॉली एलएलबी 3’ ने वीकेंड पर बनाया रिकॉर्ड, एक झटके में टाइगर-अक्षय कुमार के बाद सनी देओल को छोड़ा पीछे