Laikey Laikaa Posters Out: खून और दर्द में सनी ‘लईकी लईका’ के पोस्टर्स ने मचाई हलचल, अभय वर्मा संग राशा थडानी की दिखी अनोखी केमिस्ट्री

Laikey Laikaa Posters Out: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा की आने वाली फिल्म ‘लईकी लईका’ के नए पोस्टर्स रिलीज हो गए हैं. पोस्टर्स में दोनों कलाकारों का इमोशनल और इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है.

By Shreya Sharma | January 15, 2026 3:50 PM

Laikey Laikaa Posters Out: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी एक बार फिर बड़े परदे पर नई कहानी के साथ वापसी कर रही हैं. पिछले साल अपनी पहली फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अब वह अभिनेता अभय वर्मा के साथ फिल्म ‘लईकी लईका’ में नजर आने वाली हैं. मेकर्स ने आज फिल्म के नए पोस्टर्स रिलीज किए, जिन्हें देखकर साफ है कि दर्शकों के लिए एक इमोशनल और इंटेंस ड्रामा तैयार हो रहा है.

नए पोस्टर्स ने बढ़ाई उत्सुकता

रिलीज हुए पोस्टर्स में राशा और अभय का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. दोनों कलाकार स्ट्रीट-स्टाइल बेस्ड एक सेटअप में दिखाई दे रहे हैं, जहां वॉल ग्रैफिटी, धुंधली गलियां और लाइट्स मिलकर एक रहस्यमयी माहौल बना रही हैं. पहले पोस्टर में अभय और राशा एक गली में एक-दूसरे को गले लगाते दिखते हैं. दोनों के कपड़ों पर खून के छींटे लगे हुए हैं, जिससे कहानी में भावनाओं के साथ खतरा होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. अभय ने डार्क टेक्सचर्ड जैकेट पहन रखी है, जबकि राशा हल्के रंग की कुर्ती में दिखती हैं जो खून से दागदार है. एक और पोस्टर में राशा और अभय एक-दूसरे के कंधे पर सिर रखकर बैठे हैं. दोनों के चेहरों पर चोट और दर्द साफ झलकता है. 

गर्मियों में रिलीज होगी फिल्म

मेकर्स ने राशा और अभय के सोलो पोस्टर्स भी शेयर किए हैं. राशा को दुपट्टे से सिर ढके हुए दिखाया गया है, जो माहौल को और भी रॉ बना देते हैं. अभय अपने पोस्टर में अपना आधा चेहरा हाथ से ढके खड़े हैं, मानो कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हों. फैंटम स्टूडियोज ने पोस्टर्स शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “प्यार, दर्द, भरोसा.” हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन मेकर्स ने बताया है कि ‘लईकी लईका’ 2026 की गर्मियों में थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. फिल्म को सौरभ गुप्ता ने लिखा और निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 41: 41 दिनों के बाद भी नहीं निकला धुरंधर का दम, हर दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कर रही कमाई