Ramayana में 'लक्ष्मण' का किरदार निभाने पर रवि दुबे ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हमेशा ऋणी रहूंगा, रणबीर कपूर-यश के बारे में भी की बात

Ramayana: एक्टर रवि दुबे ने नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने पर बात की. साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर के समर्पण को ‘यज्ञ’ जैसा बताया और यश को एनर्जी से भरपूर बताया. जानें फिल्म से जुड़ी खास बातें.

Ramayana: टेलीविजन एक्टर रवि दुबे इन दिनों नितेश तिवारी की अपकमिंग महागाथा ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने भगवान राम के किरदार निभा रहे रणबीर कपूर के समर्पण, त्याग और को-स्टार यश के स्वभाव के बारे में खुलकर बात की. साथ ही अपने रोल पर भी बहुत कुछ कहा. आइए बताते हैं सबकुछ.

रामायण का हिस्सा बनने पर रवि दुबे ने क्या कहा?

रवि ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में कहा कि वह इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए निर्देशक नितेश तिवारी, निर्माता नमित मल्होत्रा और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के बेहद आभारी हैं. उन्होंने कहा, “मैं इस अवसर के लिए हमेशा ऋणी रहूंगा. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि जीवन बदल देने वाला अनुभव है.”

अभिनेता ने बताया कि जहां आमतौर पर फिल्म सेट्स में अव्यवस्था देखने को मिलती है, वहीं ‘रामायण’ का शूटिंग शेड्यूल बेहद अनुशासित रहा. “एक भी शिफ्ट आगे नहीं बढ़ाई गई. हर कोई समय का पाबंद था और पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चली.”

लक्ष्मण के किरदार पर रवि दुबे ने क्या कहा?

रवि ने अपनी तैयारी के अनुभव साझा करते हुए कहा कि लक्ष्मण की भूमिका ने उन्हें अंदर से बदल दिया. वह कहते हैं, “मुझे उस किरदार के साथ न्याय करने के लिए खुद को बदलना पड़ा. दर्शक तुरंत समझ जाते हैं जब आप दिखावा करते हैं, इसलिए मैंने अपनी दिनचर्या पूरी तरह बदल दी. रणबीर कपूर समेत हम सभी ने ऐसा ही किया.”

रणबीर और यश के बारे में की बात

उन्होंने रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए कहा, “रणबीर का समर्पण किसी यज्ञ से कम नहीं. उनमें एक शांत और कोमल ऊर्जा है जो हर किसी को महसूस होती है। वह बेहद शालीन और गहराई से जुड़े हुए व्यक्ति हैं.”

वहीं यश के बारे में उन्होंने कहा, “दूसरी ओर, यश बहुत मिलनसार, गर्मजोशी से भरे और सच्चे इंसान हैं. दोनों एक-दूसरे से अलग हैं, लेकिन समान रूप से दयालु हैं.”

फिल्म की जरूरी डिटेल्स

नितेश तिवारी के निर्देशन और नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही इस भव्य फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, रवि दुबे लक्ष्मण, सनी देओल हनुमान, साईं पल्लवी सीता, और यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा.

Kantara Chapter 1 OTT Release: ‘छावा’ की ब्लॉकबस्टर कमाई तोड़ते ही ओटीटी डेब्यू को तैयार हुई ‘कंतारा चैप्टर 1’, जानें 800 करोड़ी फिल्म की स्ट्रीमिंग डिटेल्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >