राम गोपाल वर्मा सुपरहिट फिल्म ‘शूल’ में रवीना टंडन को नहीं करना चाहते थे कास्ट, जानिए फिर कैसे बनी बात

कपिल शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कपिल शर्मा शो का अनसेंसर्ड वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कॉमेडियन, रवीना टंडन से कहते है कि, रवीना जी आपके बारे में एक किस्सा सुना है. बता दें कि ये किस्सा एक फिल्म से जुड़ा हुआ है.

By Divya Keshri | May 19, 2023 4:50 PM

Raveena Tandon in The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में सेलेब्स कई ऐसी बातें शेयर करते हैं, जिन्हें कोई नहीं जानता. पिछले हफ्ते सुधा मूर्ति (Sudha Murthy), प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा (Guneet Monga) और एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने शो में चार-चांद लगाया. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें राम गोपाल अपनी फिल्म ‘शूल’ में कास्ट नहीं करना चाहते थे. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई.

कपिल शर्मा में रवीना टंडन

दरअसल, कपिल शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कपिल शर्मा शो का अनसेंसर्ड वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कॉमेडियन, रवीना टंडन से कहते है कि, रवीना जी आपके बारे में एक किस्सा सुना है. आपको फिल्म शूल में राम गोपाल वर्मा कास्ट नहीं करना चाहते थे. उनको क्या लगा था बीवी इतनी सुन्दर होगी तो थानेदार काम पर नहीं जाएगा. ये सुनकर एक्ट्रेस हंसने लगी.


‘रवीना जब भी मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं तो…’

कपिल शर्मा के सवाल का रवीना टंडन ने जवाब देते हुए कहा, राम गोपाल वर्मा कहते थे, रवीना जब भी मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं तो मुझे रवीना मंजरी भाभी नहीं लगती, बल्कि ऐसा लगता है कि वह गोली ही चलाती रहेगी तो शूल का कैरेक्टर फिट नहीं करेगा. लेकिन जो डायरेक्टर ईश्वर ई निवास थे, वो काफी श्योर थे कि मैं ही मंजरी भाभी बनूंगी. आगे एक्ट्रेस बताती है, हमलोग फोटोशूट उस फिल्म के लिए कर रहे थे और मैं पूरे मेकअप और गेटअप में निकली. सामने से रामू आ रहे थे और मैंने उन्हें हाय-हैलो किया. रामू ने मुझे बहुत सुस्त जवाब दिया और निकल गए.

Also Read: द कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर की वापसी पर कृष्णा अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम सब साथ…
कपिल शो होगा ऑफ-एयर?

हाल ही में यह खबर आई थी कि द कपिल शर्मा शो का चल रहा सीजन जून के महीने में ऑफ-एयर हो सकता है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं आई है. उसी को संबोधित करते हुए, कपिल ने हाल ही में ईटाइम्स से कहा, “अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है. हमें जुलाई में अपने लाइव इन टूर के लिए यूएसए जाना है और हम देखेंगे कि उस समय क्या करना है. ऐसा कहने के बाद भी वह बहुत दूर है.

Next Article

Exit mobile version