Rajkummar Rao Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं राजकुमार राव, एक फिल्म के लिए लेते हैं तगड़ी रकम
Rajkummar Rao Net Worth: राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब एक्टर फिल्म भूल चूक माफ में नजर आने वाले हैं. एक्टर ने शौहरत हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है. आइये एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.
Rajkummar Rao Net Worth: राजकुमार राव आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में दिलचस्प कहानी की वजह से सुपरहिट होती है. एक्टर ने साल 2010 में दिबाकर बनर्जी की ओर से निर्देशित फिल्म एलएसडी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छी समीक्षा मिली और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और स्त्री, स्त्री 2, श्रीकांत, मिस्टर और मिसेज माही जैसी कई सुपरहिट मूवीज दी.
कितने करोड़ के मालिक हैं राजकुमार राव
CAKnowledge की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव की अनुमानित कुल संपत्ति 81 करोड़ रुपये है. फिल्मों में अभिनय के अलावा, राजकुमार कथित तौर पर कुछ वेब सीरीज में भी काम करने वाले हैं. अब एक्टर भूल चूक माफ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा स्त्री 3 पर भी काम चल रहा है.
एक फिल्म के लिए इतना चार्ज करते हैं राजकुमार राव
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये की मोटी रकम लेते हैं. फिल्मों के अलावा वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन भी करते हैं. एक ब्रांड संग काम के लिए 1-2 करोड़ रुपये मिलते हैं.
इन महंगी चीजों के मालिक हैं राजकुमार राव
राजकुमार राव के पास सबसे महंगी चीज जुहू में उनका आलीशान ट्रिपलक्स घर है, जिसकी कीमत 44 करोड़ रुपये है. गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 के अभिनेता राजकुमार राव कार और बाइक के शौकीन हैं. अभिनेता के पास 80 लाख रुपये की कीमत वाली ऑडी क्यू7 और 37.96 लाख रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज सीएलए 200 है. दो बेहद महंगी कारों के अलावा, राजकुमार के पास लगभग ड्रीम बाइक, हार्ले डेविडसन फैट बॉब है. हार्ले डेविडसन बाइक की अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें- TRP Report Week 13: अनुपमा से छिना नंबर 1 का ताज, इस शो ने दी करारी शिकस्त, देखें टॉप 10 शोज की लिस्ट
