Drishyam 3 में अपने किरदार को लेकर रजत कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं हर बार की तरह तब्बू के पीछे दिखूंगा’
Drishyam 3: अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सस्पेंस और इमोशन्स से भरपूर यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच अभिनेता रजत कपूर ने अपने किरदार को लेकर खुलासा किया है.
Drishyam 3: अजय देवगन की सुपरहिट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ का तीसरा भाग चर्चा में आ गया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है. इसी बीच अभिनेता रजत कपूर ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की है. रजत कपूर ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में तब्बू के पति और पुलिस अधिकारी मीरा देशमुख के जीवनसाथी महेश देशमुख के रोल में नजर आ चुके हैं और अब वे ‘दृश्यम 3’ में भी इसी किरदार में वापसी करने वाले हैं.
किरदार में नहीं है कोई बड़ा बदलाव
हाल ही में दिए गए स्क्रीन मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में रजत कपूर ने बताया कि इस बार उनके किरदार में कोई बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. उनका रोल पहले जैसा ही है और कहानी का फोकस अब भी तब्बू और अजय देवगन के किरदारों के इर्द-गिर्द ही रहेगा. ‘दृश्यम 3’ में वह और तब्बू दोनों ऐसे माता-पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने बेटे की मौत के दर्द से अब तक बाहर नहीं आ पाए हैं. उनका किरदार सच को जानने की कोशिश करता है, लेकिन उसमें कोई चौंकाने वाला नया मोड़ नहीं जोड़ा गया है.
‘मुझसे बड़े ट्विस्ट की उम्मीद न करें’
रजत कपूर ने आगे हंसते हुए बताया कि उनका रोल बस इतना ही है कि वे हर बार तब्बू के पीछे खड़े नजर आते हैं. दर्शक उनसे किसी बड़े ट्विस्ट की उम्मीद न रखें. बता दें, रजत कपूर अपने करियर में कई बार पुलिस, इनकम टैक्स या सरकारी अधिकारी जैसे रोल निभा चुके हैं. हाल ही में वह अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ में सीनियर इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में दिखाई दिए थे. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘रात अकेली है’ में भी उन्होंने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था.
कब रिलीज होगा तीसरा पार्ट?
जब उनसे एक जैसे रोल करने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि एक अभिनेता स्क्रिप्ट के मुताबिक काम करता है. अगर कहानी मांगती है तो ऐसे किरदार निभाने पड़ते हैं. दृश्यम एक मलयालम फिल्म सीरीज है, जिसे निर्देशक जीतू जोसेफ ने बनाया था. मलयालम वर्जन में मोहनलाल और मीना मुख्य भूमिकाओं में थे. कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गंभीर अपराध में फंस जाता है और फिर सच्चाई को छुपाने और बचने की जद्दोजहद करता है. फिल्म का तीसरा पार्ट 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.
ये भी पढ़ें: Daayra Movie: पूरी हुई ‘दायरा’ फिल्म की शूटिंग, दमदार किरदार में साथ नजर आएंगे करीना कपूर खान-पृथ्वीराज सुकुमारन
ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 14: क्रिसमस पर ‘अखंडा 2’ की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, 90 करोड़ के पहुंची करीब
