Raid 2 Opening Day Collection: ओपनिंग डे पर छाई अजय देवगन की ‘रेड 2’, तोड़े ये रिकॉर्ड?
Raid 2 Opening Day Collection: अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर एक्शन-थ्रिलर 'रेड 2' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और अब फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन भी सामने आ गए हैं, जिसे फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने साझा किया है.
Raid 2 Opening Day Box Office Collection: अजय देवगन स्टारर साल 2018 की सीक्वल फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का दमदार रिस्पांस भी मिल रहा है. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित इस फिल्म में वाणी कपूर, रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. जबकि, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. अब सिनेमा प्रेमियों के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर जाट और केसरी चैप्टर 2 की ठीक-ठाक कमाई के बाद क्या ‘रेड 2’ की ओपनिंग डंका बजाएगी या फुस्स हो जाएगी. इसपर अब फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की है. साथ ही पहले दिन अजय देवगन की फिल्म किन फिल्मों के बैंड बजाएगी, उसे भी डिटेल में बताते हैं.
रेड 2 ओपनिंग डे कलेक्शन
कमाल आर खान यानी केआरके ने ट्वीट करते हुए ‘रेड 2’ के पहले दिन के प्रेडिक्शन शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘सर्वे का रिजल्ट:- 48% लोग फिल्म #Raid2 देखना चाहेंगे, मतलब फिल्म को ₹12-15 करोड़ की अच्छी ओपनिंग मिलने वाली है! लाइफ टाइम बिजनेस ₹100 करोड़+ हो सकता है! यह @ajaydevgn, @Riteishd और निर्माता @KumarMangat के लिए अच्छा है!’ बता दें रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है.
इन फिल्मों के टूटेंगे रिकॉर्ड
- शैतान- 15.21 करोड़
- दृश्यम 2- 15.38 करोड़
- तान्हाजी- द- अनसंग वॉरियर 15.10 करोड़
- दे दे प्यार दे- 10.41 करोड़
- रेड- 10.04 करोड़
- दृश्यम- 5.8 करोड़
- सन ऑफ सरदार- 10.72 करोड़
- बोल बच्चन- 12.10 करोड़
- सिंघम- 8.94 करोड़
- गोलमाल 3- 8.00 करोड़
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन ‘रेड 2’ के अलावा ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘शैतान 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. हालांकि, इन फिल्मों की कंफर्म रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. इसके साथ ही एक्टर ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ के सीक्वल्स में भी दिखेंगे.
यह भी पढ़े: Raid 2 Twitter पर ट्रेंड में, पैसा वसूल या डिजास्टर? पढ़िए रिव्यू
