Param Sundari Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड परम सुंदरी ने मचाया तहलका, धड़क 2 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
Param Sundari Worldwide Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की परम सुंदरी को बॉक्स ऑफिस पर वॉर और कुली से जबरदस्त टक्कर मिली. फिल्म ने तीन दिनों में 26.75 करोड़ की कमाई की. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसका क्या हाल है.
Param Sundari Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी. फिल्म को ओपनिंग डे पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि वीकेंड में इसकी कमाई में रफ्तार आई और इसने वॉर 2 और कुली से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद शानदार कलेक्शन किया. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने अब तक कितना कमा लिया.
परम सुंदरी की दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस अपडेट
परम सुंदरी ने वीकेंड में यानी रविवार को भारत में 10.25 करोड़ की कमाई की, जो शनिवार की कमाई से 11 प्रतिशत और शुक्रवार को पहले दिन की कमाई से लगभग 40 प्रतिशत अधिक है. इस तरह, परम सुंदरी की शुरुआती वीकेंड कलेक्शन 26.75 करोड़ हो गई है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, खासकर अमेरिका और यूके में. इसने दुनियाभर में अभी तक 42.15 करोड़ की कमाई कर ली है. रविवार, 31 अगस्त 2025 को परम सुंदरी की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 20.71 प्रतिशत थी. ओवरसीज में मूवी ने 10 करोड़ कमाए थे. भारत में इसका नेट कलेक्शन 32.15 करोड़ है.
परम सुंदरी ने तोड़ा धड़क 2 का लाइफटाइम रिकॉर्ड
परम सुंदरी ने हिंदी सिनेमा की सबसे हालिया रोमांटिक ड्रामा, धड़क 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, सिड की रोमांटिक कॉमेडी अभी सैयारा से काफी पीछे है. परम सुंदरी का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के तहत किया है. इस फिल्म में संजय कपूर, रेंजी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों की टोली है.
यह भी पढ़ें- Param Sundari: कियारा आडवाणी ने फिल्म का किया रिव्यू, बोली- अ फील गुड रोमांटिक कॉमेडी
