Param Sundari को ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से कम्पेयर करने पर जाह्नवी-सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक तारीफ की तरह है

Param Sundari: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म की तुलना ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘2 स्टेट्स’ से होने पर रिएक्शन दिया है. दोनों ने बताया क्यों ‘परम सुंदरी’ इनसे अलग है.

By Sheetal Choubey | August 27, 2025 8:57 AM

Param Sundari: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के टीजर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी तुलना शाहरुख-दीपिका की ब्लॉकबस्टर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और अर्जुन-आलिया स्टारर ‘2 स्टेट्स’ से की जा रही है. अब इस पर लीड स्टार्स ने खुलकर अपनी बात रखी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

जाह्नवी कपूर का जवाब

जाह्नवी कपूर ने कहा, “चेन्नई एक्सप्रेस एक हिट और प्रतिष्ठित फिल्म थी. लेकिन उसमें दीपिका ने तमिलियन किरदार निभाया था, जबकि मैं ‘परम सुंदरी’ में केरल से हूं. साउथ इंडिया को एक जैसा दिखाना जनरलाइज करना है. हमारी फिल्म का सेटअप और कहानी बिल्कुल अलग है. 2 स्टेट्स भी अलग थी और वो चेन्नई एक्सप्रेस से पहले आई थी. इस तरह की फिल्में हर साल रिलीज नहीं होतीं. तुलना किसी भूली-बिसरी फिल्म से नहीं, बल्कि एक आइकॉनिक फिल्म से हो रही है, तो ये हमारे लिए अच्छी बात है.”

सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिएक्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इस तुलना को पॉजिटिव रूप से लिया. उन्होंने कहा, “हमें इस तुलना से कोई दिक्कत नहीं है, मुझे लगता है कि ये एक तारीफ ही है. मुझे वो फिल्म बहुत पसंद है और मैं रोहित शेट्टी की फिल्मों का फैन हूं. लोग कुछ चीजों को उनसे जुड़ी पुरानी यादों के कारण याद रखते हैं, हालांकि मुझे नहीं लगता कि दोनों फिल्में एक जैसी हैं. शाहरुख सर ने दिल्ली के किसी शख्स का किरदार नहीं निभाया था और वो केरल में नहीं थे. जाह्नवी फिल्म में आधी मलयालम और आधी तमिलियन का किरदार निभा रही हैं, लेकिन इससे तुलना होना बिल्कुल एक तारीफ की तरह है.”

यह भी पढ़े: Param Sundari में काम करने को लेकर जाह्नवी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे अपनी जड़ों की ओर लौटने का एहसास कराया