Param Sundari Box Office Collection Day 2: परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

Param Sundari Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी काफी चर्चा के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. रोमांटिक कॉमेडी ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ की कमाई की. आइये जानते हैं दूसरे दिन इसका क्या हाल है.

By Ashish Lata | August 30, 2025 2:37 PM

Param Sundari Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर स्टारर परम सुंदरी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. रोमांटिक कॉमेडी ने ओपनिंग डे पर सम्मानजनक कमाई की. हालांकि इसे बॉक्स ऑफिस पर पहले रिलीज हुई वॉर 2 और कुली से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. तुषार जलोटा की ओर से निर्देशित फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ कमाए. आइये जानते हैं.

परम सुंदरी ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक परम सुंदरी ने दूसरे दिन यानी शनिवार को शुरुआती मॉनिंग ट्रेंड्स में 1.55 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 8.8 करोड़ हो गया. इसने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ कमाए थे. ये फिल्म जान्हवी कपूर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. पहली पर अभी भी धड़क है.

परम सुंदरी के बारे में

परम सुंदरी, दिल्ली और केरल के दो लोगों के बीच सांस्कृतिक प्रेम को बड़े ही खूबसूरती से दिखाती है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी के अलावा, फिल्म में राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके गानें, खासकर “परदेसिया” को रिलीज से पहले काफी तारीफ मिली और इसपर कई रील्स भी बने.

चेन्नई एक्सप्रेस से परम सुंदरी की तुलना की जाने पर क्या बोली जान्हवी

परम सुंदरी की तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर “चेन्नई एक्सप्रेस” से की जा रही थी. हालांकि जान्हवी ने इन खबरों का जवाब देते हुए साफ कर दिया कि दोनों ही मूवीज काफी अलग है. एक्ट्रेस ने मिर्ची प्लस को बताया, “दीपिका ने फिल्म में एक तमिलियन का किरदार निभाया है और मैं आधी तमिल और आधी मलयाली लड़की का किरदार निभा रही हूं. मैं फिल्म में केरल से हूं, यह पूरी तरह से एक अलग परिवेश की कहानी है, तो कोई दोहराने वाली बात नहीं है.”

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Trailer: गजनी-एनिमल का मिक्सचर है बागी 4, ट्रेलर में चमके विलेन संजय दत्त, टाइगर श्राफ का एक्शन देख फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर