Param Sundari Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई करेगी ‘परम सुंदरी’? जानें अबतक कितना हुआ कलेक्शन

Param Sundari Box Office Collection Day 1: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर परम सुंदरी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह रोमांटिक कॉमेडी पहली बार दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी लेकर आई है. एक्स पर यूजर्स ने फिल्म को पैसा वसूल बताया. चलिए आपको बताते हैं पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करेगी फिल्म.

By Divya Keshri | August 29, 2025 12:47 PM

Param Sundari Box Office Collection Day 1: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की फिल्म ‘परम सुंदरी’ आज रिलीज हो गई है. तुषार जलोटा की ओर से निर्देशित यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है. पहली बार जान्हवी और सिद्धार्थ ने स्क्रीन शेयर किया हैं और उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को अच्छी लग रही है. सॉन्ग ‘परदेसिया’ और ‘भीगी साड़ी’ में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही. मूवी को यूजर्स ने एक्स पर पैसा वसूल बताया है. चलिए आपको बताते हैं कि ओपनिंग डे पर मूवी कितने करोड़ रुपये की कलेक्शन कर सकती है.

पहले दिन कितनी कमाई करेगी ‘परम सुंदरी’?

sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘परम सुंदरी‘ ने ओपनिंग डे पर अबतक 0.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये सुबह के आंकड़े है और इसमे अपडेट होगा, जिसके बाद ही फाइनल नंबर्स का पता चलेगा. शाम तक इसके नंबर्स अपडेट हो जाएंगे. जबकि इन दिनों सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली भी टिकी हुई है. भले ही दोनों फिल्म की कमाई घट गई है, लेकिन उन्होंने अपनी उपस्थिति बनाई हुई है.

जान्हवी कपूर ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर क्या कहा?

जान्हवी कपूर ने ‘परम सुंदरी’ में अपने रोल को लेकर कहा, “सुंदरी मेरे लिए बहुत पर्सनल है. उसकी शालीनता, उसकी शांत ताकत और अपनी जड़ों से जुड़ाव मुझे अपनी साउथ इंडियन विरासत की याद दिलाते हैं. केरल में शूटिंग के दौरान, वहां की खूबसूरती ने मुझे उसके संसार से भावनात्मक रूप से जोड़ दिया. मैं चाहती हूं कि दर्शक भी वही एहसास कर पाएं.”

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कही ये बात

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म में काम करने को अपने अनुभव को लेकर कहा, “परम सुंदरी के साथ मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं वही रोमांस फिर से जी रहा हूं, जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं, लेकिन इसे एक नए और रिलेटेबल अंदाज में पेश किया गया है. परम के किरदार में दिल्ली बॉय का चार्म है और उसकी लव स्टोरी दुनियाओं को जोड़ती है. मुझे उम्मीद है दर्शकों को वही गर्मजोशी और खुशी महसूस होगी जो हमने इस फिल्म को बनाते समय महसूस की.”

यह भी पढ़ें- Param Sundari FIRST REVIEW: ‘परम सुंदरी’ का पहला रिव्यू आया सामने, सिद्धार्थ- जान्हवी की जोड़ी ने स्क्रीन पर मचाया जादू