No Entry 2: दिलजीत दोसांझ के बाद क्या ‘नो एंट्री 2’ से कटा वरुण धवन का पत्ता? बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है पूरा सच

No Entry 2: बोनी कपूर ने वरुण धवन के ‘नो एंट्री 2’ छोड़ने की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि वरुण और अर्जुन कपूर दोनों ही अब भी फिल्म का हिस्सा हैं. जानिए पूरी बात.

By Sheetal Choubey | October 13, 2025 3:38 PM

No Entry 2: वरुण धवन की मच अवेटेड ‘नो एंट्री 2’ को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से रूमर्स फैलीं कि एक्टर का पत्ता शो से कट चूका है. कहा जा रहा था कि वरुण ने अपनी फिल्म ‘भेड़िया 2’ की शूटिंग डेट्स के क्लैश की वजह से इस कॉमेडी फिल्म से किनारा कर लिया है. इससे पहले फिल्म से दिलजीत दोसांझ भी अपने बिजी शेड्यूल के चलते बाहर हो चुके हैं और अब वरुण को लेकर चल रही अफवाहों ने फैंस को परेशान कर दिया.

इस बीच अब खुद निर्माता बोनी कपूर ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने जूम से बात करते हुए साफ किया कि वरुण धवन और अर्जुन कपूर दोनों ‘नो एंट्री 2’ का हिस्सा हैं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

नो एंट्री 2 से नहीं बाहर हुए वरुण धवन

बोनी कपूर ने जूम के साथ खास बातचीत में कहा, “हम ‘नो एंट्री में एंट्री’ बना रहे हैं और वरुण व अर्जुन पूरी तरह फिल्म में जुड़े हुए हैं. हम फिलहाल बाकी कास्ट और एक और हीरो को फाइनल करने के प्रोसेस में हैं.”

पहले खबरें थीं कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले थे, लेकिन डेट्स न मिलने की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा.

कैसे फैली वरुण धवन के फिल्म छोड़ने की अफवाह?

दरअसल, एक दिन पहले मिड-डे की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वरुण ने भी फिल्म छोड़ दी है. रिपोर्ट में कहा गया था कि वरुण अब ‘भेड़िया 2’ में व्यस्त हैं और मेकर्स नए कलाकारों पर विचार कर रहे हैं. लेकिन बोनी कपूर ने इस बात को पूरी तरह गलत बताया है.

नो एंट्री 2 की डिटेल्स

‘नो एंट्री’ का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था और यह फिल्म 26 अगस्त 2005 को रिलीज हुई थी. इसमें सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, लारा दत्ता और सेलिना जेटली नजर आए थे. फिल्म का निर्माण बोनी कपूर ने किया था. अब इसका सीक्वल ‘नो एंट्री में एंट्री’ फिर से दर्शकों को हंसाने और एंटरटेनमेंट का पूरा डोज देने आ रहा है.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1: महाभारत के कृष्ण यानी एक्टर सौरभ राज जैन ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ का किया धांसू रिव्यू, बोले- शानदार सिनेमाई अनुभव रहा