Nishaanchi Box Office Collection: बुरी तरह फ्लॉप हुई ‘निशानची’, कलेक्शन सुनकर लगेगा झटका
Nishaanchi Box Office Collection: ऐश्वर्य ठाकरे की फिल्म 'निशानची' का बॉक्स ऑफिस पर बैंड बज गया. ये उनकी डेब्यू फिल्म है. अनुराग कश्यप की ओर से निर्देशित फिल्म का कोई जादू नहीं चला. चलिए आपको 9वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
Nishaanchi Box Office Collection: 19 सितंबर को अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की. फिल्म को लेकर अनुराग कश्यप ने काफी प्रमोशन किया था, लेकिन रिलीज के बाद मूवी की हवा टाइट हो गई. फिल्म टिकट खिड़की पर परफॉर्म नहीं कर पाई और कुछ ही दिनों में इसका बैंड बज गया. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 के सामने निशानची नहीं चल पाई. चलिए आपको 9वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.
निशानची का 9वें दिन हाल बेहाल
sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘निशानची’ ने भारत में 9वें दिन सिर्फ 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की टोटल कमाई 1.27 करोड़ रुपये हो गई है और इसने वर्ल्डवाइड 1.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है और मूवी में उनका डबल रोल है. इसके अलावा मूवी में मोनिका पंवार और वेदिका पिंटो ने भी अहम किरदार निभाया हैं. वहीं, जॉली एलएलबी 3 की कमाई की बात करें तो इसने 9 दिनों में 85 करोड़ कमा लिए. जल्द ही ये 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
निशानची ने भारत में किस दिन कितनी कमाई की?
Nishaanchi Box Office Collection Day 1- 0.25 करोड़ रुपये
Nishaanchi Box Office Collection Day 2- 0.4 करोड़ रुपये
Nishaanchi Box Office Collection Day 3- 0.28 करोड़ रुपये
Nishaanchi Box Office Collection Day 4- 0.12 करोड़ रुपये
Nishaanchi Box Office Collection Day 5- 0.06 करोड़ रुपये
Nishaanchi Box Office Collection Day 6- 0.07 करोड़ रुपये
Nishaanchi Box Office Collection Day 7- 0.07 करोड़ रुपये
Nishaanchi Box Office Collection Day 8- 0.01 करोड़ रुपये
Nishaanchi Box Office Collection Day 9- 0.01 करोड़ रुपये
Nishaanchi Total Collection- 1.27 करोड़ रुपये
