Munna Bhai 3: ‘द राजा साब’ के प्रमोशन में बोमन ईरानी ने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस 3’ पर दे दिया बड़ा अपडेट, कहा- राजकुमार हिरानी पर प्रेशर डालो

Munna Bhai 3: प्रभास स्टारर 'द राजा साब' में बोमन ईरानी एक अहम किरदार में दिखेंगे. फिल्म के प्रमोशन में जब उनसे ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस 3’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने इसे अपने दिल में महसूस किया है और मुझे उम्मीद है कि किसी दिन यह जरूर होगा.

By Divya Keshri | January 6, 2026 10:33 AM

Munna Bhai 3: प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ के रिलीज होने में कुछ दिन बच गए है क्योंकि फिल्म 9 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म का हिस्सा एक्टर बोमन ईरानी और संजय दत्त भी हैं. दोनों साथ में पहले राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में काम कर चुके हैं. ऐसे में उन्होंने दोबारा से संजय के साथ काम करने के अपने अनुभव को लेकर बात की. साथ ही एक्टर ने मुन्ना भाई 3 को लेकर भी अपडेट दिया.

संजय दत्त के साथ काम करने पर बोमन ईरानी ने किया रिएक्ट

‘द राजा साब‘ के सॉन्ग लॉन्च के दौरान बोमन ईरानी ने संजय दत्त के साथ काम करने पर कहा, ”उनके साथ काम करना हमेशा स्पेशल रहा है. मुन्ना भाई सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक इमोशन है. हम लोग एक फैमिली की तरह है और वह पल मेरे साथ हमेशा मेरी जिंदगी में रहेंगे. बोमन ने कहा कि उन दोनों के बीच इतने सालों में बॉन्ड और मजबूत हुआ है. बोमन कहते हैं, वह सेट पर यूनिक एनर्जी लेकर आते हैं, जिससे काम करने का माहौल आरामदायक और क्रिएटिव बनता है.”

मुन्ना भाई 3 को लेकर क्या बोले बोमन ईरानी?

बोमन ईरानी ने मुन्ना भाई 3 को लेकर कहा, “मुझे सच में विश्वास है कि जब सही समय आएगा और कहानी सही होगी, तो मुन्ना भाई 3 जरूर बनेगी. मैंने इसे अपने दिल में महसूस किया है और मुझे उम्मीद है कि किसी दिन यह जरूर होगा.” आगे एक्टर ने कहा, “आप लोग भी राजू (राजकुमार हिरानी) पर प्रेशर डालो.”

‘द राजा साब’ का पहला रिव्यू आया सामने

‘द राजा साब’ का फर्स्ट रिव्यू क्रिटिक उमैर संधू ने किया है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर मूवी के बारे में लिखा कि ये पैसा वसूल मास एंटरटेनर है. उन्होंने 5 में से मूवी को 3 स्टार दिया है. साथ ही कहा कि आखिरी के 30 मिनट और क्लाइमेक्स इसकी यूएसपी है.

यह भी पढ़ें The Raja Saab First Review: प्रभास की ‘द राजा साब’ का पहला रिव्यू आया सामने, क्रिटिक बोले-आखिरी 30 मिनट और क्लाइमेक्स इसकी खासियत है