Do Deewane Seher Mein Movie: ‘दो दीवाने सहर में’ फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज, वैलेंटाइन डे पर सिद्धांत चतुर्वेदी संग रोमांस करेंगी मृणाल ठाकुर

Do Deewane Seher Mein Movie: सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की रोमांटिक फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज हो गया है. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म प्यार, एहसास और रिश्तों की नई कहानी पेश करेगी.

By Shreya Sharma | November 21, 2025 3:24 PM

Do Deewane Seher Mein Movie: सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की नई फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का अनाउंसमेंट वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस रोमांटिक फिल्म को लेकर फैंस काफी समय से उत्सुक थे. अब फर्स्ट लुक और रिलीज डेट के ऐलान के बाद दर्शकों का इंतजार और बढ़ गया है. फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दो दिल, एक सहर… एक अपूर्ण रूप से पूर्ण प्रेम कहानी. इस वैलेंटाइन डे इश्क से इश्क हो जाएगा. दो दीवाने सहर में 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.”

वीडियो में क्या है खास?

फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो बहुत सादगी और खूबसूरती से तैयार किया गया है. वीडियो की शुरुआत पानी में तैरते एक पत्ते से होती है. इसके बाद दो कप चाय और दो हाथों की झलक देखने को मिलती है. फूलों पर मंडराती तितलियां, पहाड़ों के सीन्स और मेट्रो में सफर करता एक आदमी एक खूबसूरत और इमोशनल लव स्टोरी की झलक देता है. वीडियो के अंत में एक कपल बारिश में भीगता हुआ और पुल के पास बैठा दिखाई देता है. कई सेलेब्स और फैंस ने इस वीडियो पर प्यार बरसाया है. फिल्ममेकर जोया अख्तर ने पोस्ट पर लिखा, “सिड, मृणाल.” वहीं एक्ट्रेस संदीपा धर ने हार्ट इमोजी के साथ खुशी जताई. 

फिल्म की टीम

इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, ‘मुझे इसका टाइटल बहुत पसंद आया है. इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार का रहा हूं.’ बता दें, ‘दो दीवाने सहर में’ का निर्देशन रवि उदयवार और जी स्टूडियोज, संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया हैं. इसके अलावा संजय लीला भंसाली,  प्रेरणा सिंह, उमेश बंसल और भरत सिंह रंगा फिल्म के निर्माता है. सिद्धांत और मृणाल दोनों ही अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं और पहली बार उनकी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए खास होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की अमीरी के किस्से सही या गलत? भाई अमृतेश ने किया खुलासा, शहबाज को दिया अपने घर का इन्विटेशन

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar: लिवर कैंसर की रिपोर्ट देखते ही फूट-फूट कर रोने लगी दीपिका कक्कड़, कहा- ‘अचानक शरीर जवाब देने लगता है’