Tara Sutaria-Veer Pahariya Relationship: तस्वीरों से शुरू हुई चर्चा, अब खुद तारा–वीर ने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

Tara Sutaria-Veer Pahariya Relationship: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने पहली बार अपने रिश्ते और पहली डेट को लेकर खुलकर बात की है. दोनों ने बताया कि कैसे ईमानदारी, संगीत और इटली के आइल ऑफ कप्री ने उनके रिश्ते को खास और मजबूत बना दिया.

By Pushpanjali | December 13, 2025 7:00 PM

Tara Sutaria-Veer Pahariya Relationship: बॉलीवुड सितारे अक्सर अपनी प्रोफेशनल उपलब्धियों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. खासकर जब किसी अभिनेत्री के रिश्ते की बात आती है, तो वह चर्चा का बड़ा विषय बन जाता है. इन दिनों ऐसा ही कुछ अभिनेत्री तारा सुतारिया और अभिनेता वीर पहाड़िया के साथ देखने को मिल रहा है. लंबे समय से दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आ रही थीं और अब पहली बार इस जोड़ी ने अपने रिश्ते और शुरुआती दिनों को लेकर खुलकर बातचीत की है.

कई बार साथ हुए स्पाॅट

दरअसल, सोशल मीडिया पर तारा और वीर की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. साथ में छुट्टियां बिताने की झलक, फैशन इवेंट्स में वीर की मौजूदगी और एक-दूसरे के साथ सहजता ने फैंस को यह यकीन दिला दिया था कि दोनों के बीच कुछ खास है. इन अटकलों के बीच अब तारा और वीर ने ट्रैवल + लेजर इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने रिश्ते की सच्चाई बताई.

पहली डेट में तारा के लिए गाया गाना

वीर पहाड़िया ने कहा कि उनका रिश्ता शुरू से ही ईमानदारी और खुलापन लिए हुए है. उन्होंने बताया कि पहली डेट से ही दोनों ने अपने जज्बातों को छुपाने की कोशिश नहीं की. वीर के मुताबिक, “हम जैसे हैं, वैसे ही एक-दूसरे के सामने रहे.”

पहली डेट को यादगार बनाने के लिए वीर ने पियानो बजाया, जबकि तारा ने गाना गाया. यह शाम उनके रिश्ते की मजबूत शुरुआत साबित हुई. वहीं तारा सुतारिया का मानना है कि उनका रिश्ता किसी एक पल से नहीं, बल्कि समय के साथ और अच्छे-बुरे दौर में एक-दूसरे का साथ निभाने से गहरा हुआ है. उनके अनुसार, यही बात उनके कनेक्शन को खास बनाती है.

पहली वेकेशन रही शानदार

अपने पहले वेकेशन को लेकर तारा ने बताया कि वह और वीर इटली के खूबसूरत आइल ऑफ कप्री गए थे. इस जगह से जुड़ी एक पारिवारिक मान्यता साझा करते हुए तारा ने कहा कि उनकी मां हमेशा कहती थीं कि कप्री वह जगह है, जहां इंसान अपने सबसे करीबी दोस्त और प्रिय के साथ जाता है. मान्यता है कि अगर वहां नाव पर अपने प्रिय को गले लगाया जाए, तो रिश्ता हमेशा खास बना रहता है. तारा के मुताबिक, उन्होंने और वीर ने इस परंपरा को निभाया और यही पल उनके रिश्ते के लिए बेहद खास बन गया.

यह भी पढ़ें: छोटी बात पर 20 साल की खामोशी, शत्रुघ्न सिन्हा ने खोला रेखा संग हुए मनमुटाव का राज