Dhurandhar Box Office Collection Day 10: रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास, 10वें दिन 300 करोड़ पार, इस मामले में पुष्पा 2-छावा को छोड़ा पीछे

Dhurandhar Box Office Collection Day 10: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर ने 10वें दिन भी डबल डिजिट कमाई करते हुए 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जानिए रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन और पूरी रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | December 14, 2025 4:17 PM

Dhurandhar Box Office Collection Day 10: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की कमबैक फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और 2000 के दशक की शुरुआत की पृष्ठभूमि में सेट की गई है. पाकिस्तान बेस्ड इस कहानी में रणवीर सिंह एक भारतीय इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो लयारी गैंग्स के बीच अंडरकवर मिशन पर जाता है.

फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देते. शानदार कहानी, दमदार परफॉर्मेंस और मजबूत निर्देशन का असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

10वें दिन धुरंधर ने कितनी कमाई की?

Sacnilk report

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर ने 10वें दिन दोपहर 3 बजे तक 21.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन बढ़कर 314.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ये आंकड़े शुरुआती हैं और रात के शोज के बाद इसमें और इजाफा होने की पूरी उम्मीद है.

दोपहर तक ही डबल डिजिट कलेक्शन इस बात का साफ संकेत है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस की घोड़ी साबित हो रही है.

पुष्पा 2 और छावा को छोड़ा पीछे

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स (पहले ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि धुरंधर ने दूसरे शनिवार के कलेक्शन के मामले में हिंदी सिनेमा की अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा कि फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कतार में खड़ी हो गई है.

दूसरे शनिवार का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन

धुरंधर ने दूसरे शनिवार को ₹53 करोड़ की कमाई की, जबकि रिलीज के पहले शनिवार को फिल्म ने ₹31 करोड़ का बिजनेस किया था. भारत में फिल्म पहले ही ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

तरण आदर्श के मुताबिक, धुरंधर न सिर्फ दूसरे शनिवार बल्कि दूसरे शुक्रवार के कलेक्शन में भी नई मिसाल कायम कर चुकी है. इस मामले में फिल्म ने पुष्पा 2, छावा, एनिमल और गदर 2 जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar: अक्षय खन्ना के साथ पहला सीन शूट करने के अनुभव पर विलेन ‘डोंगा’ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वह पल काफी डरावना था