Mirzapur The Film से ‘गोलू’ के किरदार में वापसी करने को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने किया रिएक्ट, बोलीं- वह नौ साल से मेरे साथ है

Mirzapur The Film का वाराणसी शेड्यूल पूरा हो चूका है और अब टीम जैसलमेर पहुंच गई है. इस बीच श्वेता त्रिपाठी ने अपने पॉपुलर किरदार 'गोलू' के रूप में वापसी करने को लेकर बात की है. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.

By Sheetal Choubey | November 17, 2025 1:32 PM

Mirzapur The Film: ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग सितंबर के अंत में वाराणसी से शुरू हुई थी और अक्टूबर के अंत तक इसका पहला शेड्यूल पूरा हो चूका है. अब टीम फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए जैसलमेर रवाना हो चुकी है, जहां दिसंबर के पहले भाग तक शूटिंग जारी रहेगी.

श्वेता त्रिपाठी: “वो मेरे साथ पिछले नौ सालों से है”

इस बीच एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शर्मा, जो फैंस के बीच गोलू के नाम से पॉपुलर हैं, ने अगले शेड्यूल की तैयारियों और अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

श्वेता त्रिपाठी ने अपनी एक्साइटमेंट साझा करते हुए कहा, “मिर्जापुर मेरा घर है. वाराणसी वापस जाना, वहां की चाट खाना और फिर से गोलू को जीना, ये सब बेहद कमाल का अनुभव था. लुक टेस्ट के दौरान एहसास हुआ कि मैं फिर से गोलू से मिलने वाली हूं और वो मेरे साथ पिछले नौ सालों से है. उससे दोबारा जुड़ना हमेशा खास लगता है.”

वाराणसी से गहरा रिश्ता

शहर के साथ अपने संबंध को याद करते हुए श्वेता ने कहा, “मेरी पहली फिल्म ‘मसान’ (2015) की शूटिंग भी यहीं हुई थी, जिसने मेरे करियर और जीवन की दिशा बदल दी. यहां वापस आना मेरे लिए किसी नियति की तरह है. शहर का माहौल, हर घाट, हर हवा का झोंका मुझे मेरी शुरुआत की याद दिलाता है और मुझे ग्राउंडेड रखता है.”

श्वेता आगे कहती हैं, “ऐसा लगता है जैसे ब्रह्मांड खुद मुझे वाराणसी से जोड़ने के रास्ते बना रहा है. यह शहर मुझे शांति और दिव्य ऊर्जा का एहसास कराता है.”

पूरी टीम में उत्साह का माहौल

फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने के उत्साह के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, “यह सबके लिए एक नया अध्याय है और पूरी टीम बेहद उत्साहित है. मिर्जापुर की सबसे खास बात यह है कि यहां हर कोई टीम के लिए खेलता है. नाम या पहचान से ज्यादा, यह आपको कैसा महसूस कराता है, बस वही मायने रखता है.”

यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi की वापसी को लेकर रोहित शेट्टी ने दी बड़ी अपडेट, बताया कब आएगा अगला सीजन