Mardaani 3 Trailer Out: शिवानी शिवाजी रॉय की वापसी, मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज

Mardaani 3 Trailer Out: यश राज फिल्म्स ने रानी मुखर्जी स्टारर मर्दानी 3 का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. शिवानी शिवाजी रॉय की वापसी, खतरनाक मिशन, सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानी और जबरदस्त एक्शन के साथ यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

By Pushpanjali | January 12, 2026 2:59 PM

Mardaani 3 Trailer Out: यश राज फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोर ली है. यह फिल्म न सिर्फ लोकप्रिय मर्दानी फ्रैंचाइज का तीसरा अध्याय है, बल्कि भारतीय सिनेमा की आइकॉन रानी मुखर्जी के 30 साल के शानदार करियर के जश्न की भी शुरुआत मानी जा रही है.

‘मर्दानी’ हिंदी सिनेमा की सबसे सफल महिला-प्रधान फ्रैंचाइज मानी जाती है. बीते एक दशक में इस सीरीज ने गंभीर सामाजिक मुद्दों को साहसिक अंदाज में पर्दे पर उतारते हुए दर्शकों और समीक्षकों दोनों का भरोसा जीता है. अब ‘मर्दानी 3’ इसी विरासत को और आगे ले जाती दिख रही है.

ट्रेलर में रानी मुखर्जी का बेबाक अंदाज

ट्रेलर में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नज़र आ रही हैं. इस बार कहानी कई लापता लड़कियों को बचाने की एक खतरनाक और भावनात्मक जंग पर आधारित है, जिसमें शिवानी को समय के साथ-साथ एक बेहद क्रूर और चालाक महिला विलेन से भी दो-दो हाथ करने होंगे. इस खलनायिका की भूमिका निभा रही हैं दमदार अभिनेत्री मल्लिका प्रसाद, जिनकी मौजूदगी फिल्म को और अधिक प्रभावशाली बनाती है.

फिल्म के बारे में

फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है, जबकि निर्माण की कमान आदित्य चोपड़ा के हाथों में है. ‘मर्दानी 3’ सामाजिक सच्चाइयों को उजागर करने वाली सशक्त सिनेमा की परंपरा को आगे बढ़ाती है और एक बार फिर सिस्टम, अपराध और साहस के टकराव को बड़े पर्दे पर दिखाने का वादा करती है.

यह भी पढ़ें: Stranger Things One Last Adventure OTT Release: स्ट्रेंजर थिंग्स फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए ओटीटी रिलीज की डेट