Maa Movie Review: रोंगटे खड़े कर देगी काजोल की हॉरर फिल्म मां, खूंखार दानव से अपनी बेटी को बचाने के लिए लड़ जाएगी अंबिका

Maa Movie Review: फिल्म मां आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. काजोल ने फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस दिया है. मूवी में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरीन शर्मा ने भी अहम किरदार निभाया हैं. फिल्म की कहानी क्या है, आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | June 27, 2025 11:20 AM

डायरेक्टर: विशाल फुरिया
कास्ट: काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरीन शर्मा, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुर्यशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती
समय: 135 मिनट
रेटिंग: 4/5

Maa Movie Review: विशाल फुरिया की फिल्म मां आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में काजोल ने अंबिका का किरदार निभाया है. फिल्म को लेकर सुबह से ही सोशल मीडिया पर रिव्यूज आने लगे हैं. एक्स पर मीडिया यूजर्स उनकी दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस सिर्फ एक्टिंग नहीं करतीं, बल्कि एक दुखी पत्नी और अपनी बेटी के लिए लड़ती मां की हर फीलिंग को जिंदा कर देती हैं. ये सिर्फ एक मां की कहानी नहीं है, जो अपनी बेटी को बचा रही है और ये उस ममता की कहानी है, जो वक्त आने पर देवी जैसी बनकर सामने आती है.

फिल्म मां की कहानी

कोहरे से ढके चंद्रपुर गांव में मां की कहानी एक मां के दुख से शुरू होती है. कहानी में दिखाया जाता है कि एक मां का दुख एक भयानक श्राप से टकराता है, ऐसा राक्षस जो राक्षसों के खून से पैदा हुआ है, जो आज भी जिंदा है और भूखा भी. अंबिका की बेटी एक पुराने श्राप में फंस जाती है. तब अंबिका उसे बचाने के लिए सब कुछ करती है. तब अंबिका एक ऐसी ताकत का रूप बन जाती है जो बहुत पुरानी है, बहुत मजबूत है और दिल से बहुत पवित्र है. अंबिका अपनी बेटी को उस राक्षस से बचाने के लिए देवी जैसी शक्ति से भर जाती है.

रोनित रॉय ने निभाया है ये किरदार

चंद्रपुर गांव के सरपंच जॉयदेव के किरदार में रोनित रॉय ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. उनका रहस्यमयी अंदाज कहानी में नया सस्पेंस लाता है. जबकि इंद्रनील सेनगुप्ता कम ही स्क्रीन पर दिखे हैं, लेकिन उनका किरदार काफी दमदार है. इसके अलावा काजोल की बेटी श्वेता के किरदार में खेरीन शर्मा ने जबरदस्त एक्टिंग की है. इसके अलावा मूवी में जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, यानिया भारद्वाज और रूपकथा चक्रवर्ती ने भी अच्छा काम किया हैं. विशाल फुरिया का डायरेक्शन बहुत सधा हुआ है. इसके अलावा मूवी के वीएफएक्स की भी तारीफ दर्शक कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Box Office Report: ‘सितारे जमीन पर’, ‘कुबेर’ या ‘हाउसफुल 5’? बॉक्स ऑफिस पर किसकी लगी लॉटरी, जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट